30,757 cases of corona infection reported in the country, 541 more patients died
File

    Loading

    • अब तक 23, 580 ने पायी कोरोना से मुक्ति
    • 861 एक्टीव 

    चंद्रपुर: जिले में पिछले 24 घंटे में 109 लोगों ने कोरोना से मुक्ति पायी जबकि 65 नये मरीजों को भरती किया गया है. जिले में अब तक कुल बाधितों की संख्या 24 हजार 843 पर पहुंच गई है. साथ ही शुरूआत से अब तक ठीक होनेवालों की संख्या 23 हजार 580 है. इस समय 861 बाधितों पर उपचार शुरू है. अब तक 2 लाख 32 हजार 524 नमूनों की जांच की गई इसमें से 2लाख 6 हजार 111 नमूने निगेटीव पाये गए.

    जिले में अब तक 402 बाधितों की मृत्यु हुई है. इसमें से चंद्रपुर जिले में 364, तेलंगाना एक, बुलढाणा एक, गडचिरोली 18 ,यवतमाल 16, भंडारा एक और वर्धा के एक बाधित का समावेश है. आज बाधित आये 65 मरीजों में चंद्रपुर महानगर पालिका क्षेत्र के 21, चंद्रपुर तहसील के 7, भद्रावती के 18, ब्रम्हपुरी का एक, वरोरा के 16 , कोरपना का एक, अन्य स्थान से एक मरीज का समावेश है.

    कोरोना मरीजों की संख्या कम ज्यादा सभी तहसीलों में पायी गई है. नागरिक कोरोना पूर्ण रूप से खत्म हो चुका है इस मानसिकता से बाहर आये और मास्क का उपयोग करें, बारंबार हाथ धोये, सुरक्षित अंतर रखे इन त्रिसूत्री नियमों का पालन करें ऐसा आहवान जिलाधिकारी अजय गुल्हाने ने किया है.

    छुट्टी के दिन हो रहे है कम टेस्ट

    जिले में अवकाश के दिन कोरोना के बेहद कम टेस्ट हो रहे है, जिससे जिले में अवकाश के दिन कोरोना के नए मामले बेहद कम सामने आ रहे है. आम तौर पर जिले में प्रतिदिन 1500 से अधिक कोरोना टेस्ट किये जाते है जिनमें से 100 से अधिक कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे है किंतु रविवार तथा अन्य अवकाश के दिनों में टेस्टिंग की यह गति बेहद कम नजर आ रही है जिससे सोमवार को कोरोना के नए मामले भी बेहद कम सामने आ रहे है.

    रविवार को जिले में कोरोना की जांच के लिए मात्र 600 सैम्पल्स एकत्रित किये गए थे जिनमें से कोरोना के 65 नए मरीज उजागर हुए. जबकि शनिवार को कोरोना की जांच के लिए 1837 सैम्पल्स स्वास्थ्य प्रशासन की ओर से एकत्रित किए गए थे जिनमें से कोरोना के 118 नए मामले सामने आए थे. शुक्रवार को भी पाए गए कोरोना के नए मरीजों की यह संख्या 104 देखी गयी थी.

    3 व्यापारी पॉजीटीव

    सुपर स्प्रेडर व्यापारियों की आरटीसीआर जांच की जा रही है. आज 101 व्यापारियों की जांच की गई जिसमें से 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटीव आाने की जानकारी प्राप्त हुई है.