Corona Logo
File Photo

पिछले 24 घंटे में जिले में 156 कोरोना संक्रमितों वृध्दि हुई है और तीन की मृत्यु हो गई है।

Loading

  • कुल बाधितों की संख्या 12233, मृतकों की संख्या 187 पहुंची

चंद्रपुर. पिछले 24 घंटे में जिले में 156 कोरोना संक्रमितों वृध्दि हुई है और तीन की मृत्यु हो गई है। इस प्रकार आज तक जिले में कुल 12,233 कोरोना संक्रमित और मृतकों की संख्या 187 पर पहुंच गई है। 3069 संक्रमित उपचार लाभ ले रहे है वहीं 8,977 उपचार के बाद स्वास्थ्य होकर अपने घरों को जा चुके है।

जिले में लगातार 11 वें दिन आज 200 से कम कोरोना संक्रमित पाये गये हे। इसके पूर्व 1 अक्टूबर तक 200 से अधिक कोरोना संक्रमित पाये जा रहे थे। किंतु 2 अक्टूबर से मरीजों की संख्या 200 से कम आ रही है। आरटीपीसीआर जांच में 7181 और एटीसी जांच में 5052 कोरोना संक्रमित पाये गये है। 621 बाधितों की हालत स्थिर बनी है, 178 में हल्के लक्षण है, हास्पिटल में दाखिल 11 की हालत चिंताजनक, 87 निगरानी में है। स्वास्थ्य विभाग ने 571 को होम और 87 को इंस्ट्टीयूशनल क्वारंटाइन कर रखा है। जिले में बढते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने सितंबर महीने में दो बार जनता कर्फ्यू लागू किया था। जिसके तहत पहली बार 10 से 14 सितंबर तक चंद्रपुर महानगर पालिका और बल्लारपुर में और दूसरी बार 25 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच जिले भर में जनता कर्फ्यू लागू किया था।

आज जिले के कुल 3 संक्रमितों की मृत्यु हो गई है। इसके चलते अब तक मृतकों की संख्या 187 पहुंच गई है। जिसमें चंद्रपुर जिले के 178,  तेलंगाना के 1, बुलढाना के 1, गडचिरोली के 3, यवतमाल के 3 और भंडारा जिले के 1 बाधित का समावेश है।

भले जिले में कोरोना बाधितों की संख्या कम हो रही है किंतु कोरोना का संकट अब भी टला नहीं है। इसलिए जिला प्रशासन ने जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं, कोरोना से बचाव के लिए लगातार हाथ धोये, मास्क का उपयोग करें, सोशल डिस्टन्सिंग दो गज की दूरी पालन की अपील की है।