2 accused caught selling wild pork, 14 days MCR

Loading

चंद्रपुर. बल्लारपुर तहसील अंतर्गत कोठारी गांव के पास एक सड़क दुर्घटना में मरे जंगली सुअर का मांस लावारी गांव में  बेचने का प्रयास करने वाले दो आरोपियों को वनविभाग के दल गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों को 21 अगस्त तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपियों में लावारी निवासी शिवराम राजीराम गडमवार, गंगाराम रामदास टेकाम का समावेश है।

क्षेत्र सहायक ए.डी. मल्लेवार, वनरक्षक मनोहर धाईत, राकेश शिवणकर, आईटलावार, प्रताप गिरवार को सूचना मिली थी कि 7 अगस्त को सड़क दुर्घटना में एक जंगली सुअर की मृत्यु हो गई थी। जिसे मोटर साइकिल में लादकर दोनों लावारी गांव लाये और वहां कुल्हाडी की सहायता से उसका मांस काटकर बेच रहे थे.

किंतु उसी समय वनविभाग की टीम पहुंच गई और आरोपियों को 8 किलो मांस, कुल्हाडी, चाकू, वजनमाप, तराजू, एल्युमिनियम के दो गंज, मोटर साइकिल आदि जब्त कर आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। मामले की जांच उपवनसंरक्षक गजेंद्र हिरे के मार्गदर्शन में बल्लारपुर वनपरिक्षेत्र अधिकारी संतोष थिपे कर रहे है।