File Photo
File Photo

    Loading

    • बुधवार तक पीसीआर 

    चंद्रपुर. चंद्रपुर जिले में ब्राऊन शुगर का गोरखधंदा तेज रफ्तार से बढता जा रहा है. पिछले कुछ दिनों में एलसीबी टीम ने ब्राऊन शुगर के तस्करी का पर्दाफाश किया था. ऐसे ही रविवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर शहर पुलिस ने ब्राऊन शुगर समेत दो आरोपीयों को गिरफ्तार कर 2 लाख 1 हजार 460 रूपए का माल जब्त किया है. यह ब्राऊन शुगर मुंबई से आने की जानकारी है. 

    शहर पुलिस के पीआई सुधाकर अंभोरे के मुताबिक, भिवापुर वार्ड के भंगाराम चौक निवासी आवेश शब्बीर कुरेशी 35 के घर में ब्राऊन शुगर होने की सूचना मिली. जिसके आधार पर पुलिस टीम ने घर पर छापा मारकर तलाशी ली. जिसमें ब्राऊन शुगर पावडर की 130 कागजी पुडीयां मिली. केवल पावडर का वजन 12.350 ग्राम था. जिसकी किंमत 55,000 रूपए है.

    पावडर को बेचकर 1,36,460 रूपये नगद व आरोपी का 10,000 का मोबाईल जब्त किया. आरोपी आवेश से पुछताछ करने पर बाबुपेठ निवासी नैनेश उर्फ लाला नितेश शाहा 31 से हमेशा खरिदने की जानकारी दी. आवेश व नैनेश हमेशा दोनों मिलकर यह पावडर बेचने की जानकारी दी. पुलिस ने आवेश व नैनेश को गिरफ्तार किया है. उन्हे न्यायालय में पेश करने पर बुधवार तक पीसीआर दिया है. 

    यह कार्रवाई एसपी सालवे, अप्पर पुलिस अधिक्षक खैरे, एसडीपीओ नांदेडकर के मार्गदर्शन में पीआई अंभोरे, पुलिस उपनिरिक्षक निलेश वाघमारे, विजय कोरडे, बाबा डोमकावले, दौलत चालखुरे, महेंद्र बेसरकर, शरिफ शेख, विलास निकोडे, जयंत चुनारकर, पांडुरंग वाघमोडे, रामकिसन सानप, सतिश डोंगलकर, प्रमोद डोंगरे, मंगेश गायकवाड, रीना संजीवनी, पुष्पा, चेतन गजलवार आदि ने की.