Road in Vasuli village of Chakan is in ruins, people are getting worried

    Loading

    चंद्रपुर. कोरपना तहसील के अंतरगांव में अंतरगांव से श्मशानभूमि तक रास्ते का मजबूतीकरण किया गया है. इस रास्ते पर एक बड़ा नाला है. इस नाले पर कच्चा पुल तैयार कर रास्ता आवागमन करने के लिए शुरू किया गया है. मात्र यह पुल पहली बारिश में बह गया.

    सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग अंतर्गत इस रास्ते का निर्माणकार्य किया है मात्र इस रास्ते का काम निकृष्ट दर्जें का है. रास्ते का काम अपूर्ण है ठेकेदार ने काम पूर्ण किए जाने का फलक लगाया है. सार्वजनिक विभाग ने भी 20 लाख रुपये खर्च कर यह अपूर्ण रास्ता पूर्ण होने का दर्शाया. वर्तमान में कृषि कार्य जोरों पर है. पुल बह जाने से किसानों को खेत में आवागमन के लिए अब अडचन निर्माण हो गई है.

    अंतरगांव से श्मशान भूमि इस रास्ते पर नाले पर पक्के पुल की आवश्यकता है. इस के बावजूद निर्माणकार्य विभाग ने कच्चे पुल को कैसे बनाने की मंजूरी दी. इस नाले पर पानी का प्रवाह काफी बड़े पैमाने पर होता है. यह जानकारी होते हुए भी निर्माणकार्य  विभाग ने कच्चे पुल के निर्माण को मंजूरी दी इस पर नागरिक आश्चर्य जता रहे है.