New antibody inhibits spread of Covid-19 in cells: Study
File Photo

  • कुल बाधितों की संख्या 8911 और मृतकों की 135 पहुंची

Loading

चंद्रपुर. जिले में तेजी से बढ रहे कोरोना बाधितों की संख्या का नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने आज 25 सितंबर से 1 अक्टूबर तक एक सप्ताह के जनता कर्फ्यू लागू किया है कर्फ्यू के पहले दिन आज शुक्रवार को जिले में कुल 202 बाधित बढे और 5 की मृत्यु हो गई है। इस प्रकार जिले के कुल बाधितों की संख्या 8911 और मृतकों की संख्या 135  तक पहुंच गई है।

आज तक उपचार केपश्चात 5193 बाधित स्वस्थ होकर अपने घरों को जा चुके है और उपचार करा रहे बाधितों की संख्या 3583 है। आज के मृतकों में बाबुपेठ चंद्रपुर निवासी 61 वर्षीय महिला है उसे 2 सितंबर को क्राईस्ट हास्पिटल में दखिल किया गया था, दूसरा चंद्रपुर शहर का 50 वर्षीय पुरुष है उसे 22 सितंबर को मेडिकल कालेज में दाखिल किया गया था, तीसरा मृतक बल्लारपुर निवासी 42 वर्षीय पुरुष है उसे 23 सितंबर को मेडिकल कालेज में दाखिल किया गया था चौथा मृतक सिस्टर कालोनी चंद्रपुर निवासी 42 वर्षीय पुरुष है उसे 23 सितंबर को मेडिकल कालेज में दाखिल किया गया था और पांचवा मृतक बल्लारपुर तहसील के कोठारी का निवासी है उसे 23 सितंबर को मेडिकल कालेज में दाखिल किया गया था। पहले मृतक को कोरोना के साथ ब्लडशूगर  और अन्य चारों को कोरोना के साथ निमोनिया था।  मृतकों में चंद्रपुर जिले के 128, तेलंगाना के 1, बुलढाना के 1, गडचिरोली के 2 और यवतमाल जिले के 3 बाधितों का समावेश है।