20,307 मजदूरों को मिला रोजगार, ब्रम्हपुरी तहसील में रोगायो के 216 कार्य शुरू

Loading

ब्रम्हपुरी. पंचायत समिति अंतर्गत ग्राम पंचायतों में रोजगार गारंटी के करीब 216 कार्य शुरू किए गए हैं. इन कार्यों पर 20,307 मजदूरों को रोजगार दिया गया है. लॉकडाउन के समय जहां लोगों को काम नहीं मिल पा रहा है, उस स्थिति में तहसील के मजदूरों को रोगायो के कार्यों ने बड़ी राहत दी है. जिले में शुरू रोगायो कार्यों पर ब्रम्हपुरी तहसील में सबसे अधिक मजदूर कार्यरत हैं.

53,000 मजदूरों को पंजीयन
रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत ब्रम्हपुरी तहसील में लगभग 53,000 मजदूरों का पंजीयन किया गया हैं. खेतिहर मजदूर, अन्य कार्यों से बेरोजगार हुए मजदूरों को रोगायो के कार्यों ने काफी बड़ी राहत दी है. पंचायत समिति अंतर्गत कुल 75 ग्राम पंचायतें हैं. 55 ग्राम पंचायतों के स्तर पर बड़े पैमाने पर रोगायो के कार्य शुरू है. इन कार्यों पर मजदूरों को सामाजिक अंतर रखकर, सैनिटाइजर, मास्क व अन्य नियमों का पालन किया जा रहा है. पंचायत समिति की गट विकास अधिकारी प्रणाली खोचरे (गायकवाड़) के मार्गदर्शन में विस्तार अधिकारी जयेंद्र राऊत, रवींद्र घुबड़े, सहायक कार्यक्रम अधिकारी रोशन धानफाले, उमेश बुराडे, तकनीकी सहायक रंजीत कसारे, महेश कावडे, दर्शना वाघमारे, दीप्ति आडकिने, कम्प्यूटर परिचारक दत्तू घाटबांघे 75 ग्राम पंचायत स्तर पर शुरू रोगायो कार्यों की समय-समय पर समीक्षा कर रहे हैं.