corona
File Photo

    Loading

    चंद्रपुर: जिले में पिछले 24 घंटे में 22 कोरोना बाधितों की मृत्यु हो गई. तो 1213 नए बाधित पाजिटीव पाए गए. जिले में 631 बाधितों ने कोरोना पर मात करने से उन्हे अस्पताल से छुट्टी दी गई.  जिले में अबतक कुल बाधितों की संख्या 43 हजार 444 तक पहुची है. शुरूवात से अबतक स्वस्थ हुए बाधितों की संख्या 31 हजार 281 तक पहुची है. फिलहाल 11 हजार 541 बाधितों पर उपचार चल रहा है. अबतक 3 लाख 32 हजार 411 नमुनों की जांच की गई. जिनमें से 2 लाख 81 हजार 856 नमुने निगेटीव्ह आए है. 

    सोमवार को हुए मृतकों में चंद्रपुर शहर के दादमहल वार्ड निवासी 60 वर्षीय पुरुष, जे बी नगर निवासी 75 वर्षीय महिला, पठाणपुरा वार्ड निवासी 55 वर्षीय पुरुष, बाबुपेठ निवासी 62 वर्षीय पुरुष, बालाजी वार्ड निवासी 75 वर्षीय महिला, अंचलेश्वर वार्ड निवासी 80 वर्षीय महिला, नगीनाबाग निवासी 50 वर्षीय पुरुष, जटपुरा गेट निवासी 45 वर्षीय पुरुषाचा का समावेश है.

    तो भद्रावती निवासी 69  वर्षीय पुरुष व 65 वर्षीय महिला. वरोरा तहसील के खांबाडा निवासी 35 वर्षीय पुरुष व 80 वर्षीय पुरुष. गडचांदुर निवासी 56 वर्षीय पुरुष, ब्रम्हपुरी निवासी विठ्ठल मंदिर वार्ड के 65 वर्षीय व साईनगर निवासी 65 वर्षीय पुरुष, नागभीड निवासी 45 वर्षीय पुरुष, चिमुर निवासी 40 वर्षीय 60 वर्षीय व 50 वर्षीय पुरुष, बल्लारपुर निवासी 56 वर्षीय पुरुष, पांढरकवडा निवासी 31 वर्षीय महिला, भंडारा निवासी 50 वर्षीय महिला का समावेश है. जिले में अबतक 622 बाधितों की मृत्यु हो गई. जिसमें चंद्रपुर जिले के 573, तेलंगणा 1, बुलडाणा एक, गडचिरोली 22, यवतमाळ 20, भंडारा तिन, गोंदिया एक व वर्धा के 1 बाधित का समावेश है. 

    सोमवार को पाए गए बाधित 1213 मरिजों में चंद्रपुर महानगर पालीका क्षेत्र के 302, चंद्रपुर तहसील 70,  बल्लारपुर 58, भद्रावती 86, ब्रम्हपुरी 148, नागभिड 25, सिंदेवाही 34, मूल 45, सावली 13, पोंभूर्णा 8, गोंडपिपरी 16, राजूरा 102, चिमूर 93, वरोरा 157, कोरपना 30, जीवती 13 व अन्य स्थान के 13 बाधितों का समावेश है.