corona
File Photo

जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच आज पुन: जिले में 200 से अधिक अर्थात कुल 228 कोरोना संक्रमितों की वृध्दि हुई है और 4 कोरोना पीड़ितों की मृत्यु।

Loading

  • जांच में 1 लाख से अधिक कोरोना सैंपल निगेटिव

चंद्रपुर. जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच आज पुन: जिले में 200 से अधिक अर्थात कुल 228 कोरोना संक्रमितों की वृध्दि हुई है और 4 कोरोना पीड़ितों की मृत्यु। इसके साथ ही कुल बाधितों की संख्या 15,277 और मृतकों की 227 हो गई है। अब तक कुल 1,17,696 सैंपल एकत्रित कर कोरोना जांच की गई जिसमें से 1,00,878 सैंपल निगेटिव पाये गए है।  

15,277 पहुंची जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या

जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए 25 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच लगाये जनता कर्फ्यू 2 के बाद कुछ राहत मिली और औसतन 250 से 300 मिलने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या 200 से कम हो गई थी। जिले में कुल 56,234 सैंपल की आरटीपीसीआर और 56,234 की एंटीजेन जांच की गई जिसमें से 8,980 की आरटीपीसीआर और 6,297 की एंटीजेन टेस्ट पाजिटिव मिली है। इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 15,277 हो गई है और उपचार करा रहे बाधितों की संख्या 2,851 है। उपचार करा रहे बाधितों में 738 स्थिर है 308 में हल्के लक्षण, 14 गंभीर और 106 बाधित निगरानी में है। इसके अलावा 976 को होम आइसोलेशन और 77 को इंस्ट्टीयूशनल क्वारंटाइन में रखा गया है।

4 मृतकों के साथ कुल संख्या 227

चंद्रपुर जिले में पिछले 24 घंटे में 4 कोरोना बाधितों की मृत्यु के साथ मृतकों की संख्या 227 हो गई है। जिसमें चंद्रपुर जिले के 218, तेलंगाना के 1, बुलढाना के 1, गडचिरोली के 4, यवतमाल के 5, गोंदिया 1 और भंडारा जिले के 1 बाधित का समावेश है।