Corona in China
प्रतीकात्मक तस्वीर

Loading

चंद्रपुर. जिले में अब तक कुल कोरोना बाधित की संख्या 81 हैं. इनमें से 53 बाधित कोरोना मुक्त हो चुके हैं. 28 एक्टिव मरीजों का उपचार शुरू है. इनमें से 24 बाधित कोविड केयर सेंटर, वन अकादमी चंद्रपुर में भर्ती हैं, जबकि 4 का उपचार शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय चंद्रपुर में शुरू है. सभी की हालत स्थिर है. जिले में डबलिंग रेट 14.0 है. जिले में आरोग्य सेतु एप अंतर्गत 3 पाजिटिव मरीज पाए गए हैं. इसके चलते जिले के नागरिकों ने स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए आरोग्य सेतु एप उपयोग आवश्यक है.

जिले में कुल 35 कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए थे. 14 दिन पूर्ण किए 22 कंटेनमेंट जोन को छूट दी गई है. जिले में अब केवल 13 कंटेनमेंट जोन हैं. 64 गांवों में 88 पर्यवेक्षक एवं 800 दलों द्वारा जांच की जा रही है. 40,806 घर, 1 लाख 85 हजार 197 जनसंख्या के माध्यम से 26,615 गंभीर बीमारी पीड़ित मरीज पाए गए हैं. 159 आईएलआई के मरीजों में से 126 का स्वैब लिया गया.

चंद्रपुर- कोरोना अपडेट   

> 53 मरिजों को छुट्टी

> 28 एक्टिव मरिज

> 4240 लोगों के लिए सैम्पल 

> 3708 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव 

> 838 लोग इंन्स्टीटयुशनल क्वारन्टाईन में 

> 82181 लोग बाहर से आए

>  3510 लोगो पर निगरानी

> 78671 लोगों ने पुरा किया क्वारन्टाईन