Coronavirus

    Loading

    चंद्रपुर. जिले में बुधवार को 280 नए कोरोना मरीज पाए गए. वहीं 208 मरीजों ने कोरोना से मुक्ति पाई. 1 मरीज की उपचार के दौरान मृत्यु हुई. कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 2,000 के पार हो गया है. जिले में अब तक कुल मरीजों की संख्या 27,757 तक पहुंच गई हैं. जिनमें से 25,270 लोगों ने कोरोना से मुक्ति पाई है. वर्तमान में 2,061 एक्टिव मरीजों पर उपचार शुरू है. अब तक 2 लाख 73 हजार 750 नमूने लिए गए. इनमें से 2 लाख 42 हजार 144 नमूने निगेटिव पाए गए हैं.

    मृत हुए मरीज में बाबूपेठ चंद्रपुर का 58 वर्षीय पुरुष है. जिले में 426 लोगों की मौत हो चुकी हैं. बुधवार को बाधित हुए 280 मरीजों में मनपा क्षेत्र के 100, चंद्रपुर तहसील से 34, बल्लारपुर से 24, भद्रावती से 7, ब्रम्हपुरी से 32, नागभीड़ से 34, सिंदेवाही से 3 मूल से 1, गोंडपिपरी से 5, राजुरा से 7, चिमूर से 9, वरोरा से 6, कोरपना से 13, जिवती से 1 और अन्य स्थान से 4 मरीजों का समावेश है.

    सांसद धानोरकर भी पाजिटिव

    चंद्रपुर-वणी-आर्णी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के कांग्रेस के महाराष्ट्र में एकमात्र सांसद सुरेश धानोरकर भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. मंगलवार को उनकी पत्नी और वरोरा-भद्रावती विधानसभा क्षेत्र की विधायक प्रतिभा धानोरकर कोरोना संक्रमित पाई गई थीं. प्रतिभा धानोरकर के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर उनके परिवार के सदस्यों की कोरोना जांच की गई, जिसकी रिपोर्ट मिलने पर सांसद धानोरकर भी संक्रमित पाए गए. दोनों नागपुर के निजी अस्पताल में उपचार लाभ ले रहे हैं. उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से तुरंत जांच कराने की सलाह दी है.