बाघ की मुछे व जंगली सुअर के दात की तस्करी में 3 गिरफ्तार

Loading

चीमुर. जंगली सुअर के दात व बाघों की मुछों को लेकर जा रहे 3 लोगों केा वनअधिकारीयो ने गिरफ्तार किया है. गुप्तधन के लिए यह अवयव लेकर जाने की संभावना वनविभाग ने जतायी है. कार्रवाई में उसेगांव निवासी राजु पिल्लेवार, दिलीप पिल्लेवार, कोलारी के बालाजी सिडाम को गिरफ्तार किया है.  

आरेापी राजु पिल्लेवार, दिलीप पिल्लेवार व बालाजी सिडाम यह तीनों दुपहीया से वन्यप्राणीयें के अवयव लेकर जाने की गुप्त सुचना चिमुर वनअधिकारीयों को मिली. वनअधिकारीयों ने जाल बिछाकर आरोपीयों को रोकने के आदेश दिए. वाहनचालक आरोपीयों की पुछताछ करने तथा जांच करने पर जंगली सुअर के दात व बाघों की मुछे पायी गयी. तीनेां आरेापीयेां को हिरासत में लेकर चीमुर वनविभाग कार्यालय में लाया गया. फिलहाल आरोपीयों की पुछताछ की जा रही है. गुप्तधन के लिए वन्यप्राणीयेां के अवयवों का इस्तेमाल करने की चर्चा है. आरोपीयेां पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत अपराध दर्ज किया है.