Mumbai
तम्बाखू जब्त (फाइल फोटो)

Loading

चंद्रपुर. महाराष्ट्र राज्य में गुटखा, पान मसाला, खर्रा, सुगंधित सुपारी, सुगंधित तंबाकू आदि पदार्थों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री, वितरण, ढुलाई आदि पर बंदी होने के बावजूद इसकी बिक्री धड़ल्ले से होने की जानकारी के आधार पर खाद्य व औषधि प्रशासन चंद्रपुर ने यहां छापा मारकर 31 लाख 57 हजार 780 रुपए का माल जब्त करने की बड़ी कार्रवाई की है.

खाद्य एवं औषधि प्रशासन चंद्रपुर कार्यालय के अन्न सुरक्षा अधिकारी ए.वाय. सोनटक्के ने 19 जनवरी को धनलक्ष्मी अपार्टमेंट, एस.पी. कालेज के पीछे, गंजवार्ड चंद्रपुर स्थित एक फ्लैट की जांच की तो फ्लैट में मे. जय ट्रेडिंग कंपनी द्वारा प्रतिबंधित खाद्य पदार्थ का भंडार, सिग्नेचर पान मसाला, ओरिजिनल गोल्ड सुगंधित टोबैको, रेस गोल्ड सुगंधित टोबैको बिक्री के लिए भंडारित कर रखा हुआ था.

जब्त की गई सुगंधित तंबाकू के नमूने लेकर शेष माल जिसमें सिग्नेचर पान मसाला 5283 नग, वजन 718. 488 कि.ग्रा. जिसकी कीमत 17 लाख 96 हजा 220 रुपए, ओरिजिनल गोल्ड सुगंधित टोबैको 1364 नग, वजन  272.8 कि.ग्रा. कीमत 13 लाख 50 हजार  360 रुपये, रेस गोल्ड  सुगंधित टोबैको  56 नग वज  25.2 कि.ग्रा. कीमत  11 हजार 200 प्रतिबंधित अन्न पदार्थ का भंडार आदि कुल 31 लाख  57 हजार 780 रुपए का प्रतिबंधित माल जब्त किया.

यह कार्रवाई देर रात तक जारी रही. अन्न व औषधि प्रशासन चंद्रपुर कार्यालय द्वारा 2020-2021 की समयावधि में कुल 39 स्थानों पर कार्रवाई कर कुल 98 लाख 34 हजार  463 रुपए का माल जब्त किया है. चंद्रपुर जिले में व्यापारी प्रतिबंधित अन्न पदार्थ संबंधित कोई भी व्यवसाय न करें अन्यथा कड़ी कार्रवाई करने की जाएगी. ऐसी चेतावनी अन्न एवं औषधि प्रशासन चंद्रपुर की ओर से दी गई है.