corona

Loading

  • 12 दिनों के बाद मिले 200 से अधिक संक्रमित
  • कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 12746

चंद्रपुर. जिले में पिछले 12 दिनों से 200 कम कोरोना संक्रमित मिल रहे थे किंतु पिछले 24 घंटे में कुल 315 कोरोना संक्रमित मिले है जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 12746 पहुंच गई है: इससे पुन: स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। साथ ही आज 3 लोगों की मृत्यु के साथ मरने वालों की संख्या 193 तक पहुंच गई है।

जिले में तेजी से बढ रहे कोरोना संक्रमितों को देखते हुए जिला प्रशासन ने सितंबर महीने में दो बार जनता कर्फ्यू लागू किया था। पहली बार 10 से 14 सितंबर चंद्रपुर महानगर पालिका और बल्लारपुर में और दूसरी बार 25 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच चंद्रपुर जिले भर में जनता कर्फ्यू लागू किया गया था। भले जनता कर्फ्यू काल में 26 सितंबर को रिकार्ड 439 कोरोना संक्रमितों की वृध्दि हुई थी। किंतु इसके बाद 2 अक्टूबर से लगातार 12 दिन तक 200 से कम कोरोना संक्रमित पाये गये थे।

अगस्त माह में 26 तारीख को जिले में सिर्फ 96 नए मरीज सामने आए थे जबकि 2 मरीजों की मृत्यु हुई थी, उसके बाद 40 दिनों के अंतराल के बाद जिले में 5 अक्टूबर को 92 नए पॉजिटिव मरीज और 9 अक्टूबर को एक भी कोरोना संक्रमित की मृत्यु नहीं हुई थी। जिससे जिलावासियों ने कुछ राहत की सांस ली थी। किंतु आज बऐ 315 कोरोना संक्रमितों से जिले में पुन: चिंता बढ गई है।

हास्पिटल में उपचार करा रहे 12 कोरोना संक्रमितों की हालत गंभीर है 64 को निगरानी में रखा है। 483 को होम और 105 को इंस्ट्टीयूशनल क्वारंटाइन कर रखा है। हास्पिटल में उपचार के पश्चात 9492 डिस्चार्ज हो चुके है वहीं 3061 को उपचार जारी है। कुल 12746 कोरोना संक्रमितों में आरटीपीसीआर जांच में 7445  और 5281 एंटीजेन टेस्ट में कोरोना पाजिटिव पाये गये है। आज के 3 मृतकों के साथ ही मरने वालों की संख्या 193 हो गई है। जिसमें चंद्रपुर जिले के 184, तेलंगाना के 1, बुलढाना का 1, यवतमाल के 3, गडचिरोली के 3 और भंडारा जिले के 1 बाधित का समावेश है।

 कोरोना का संकट टला नहीं है। इसलिए जिला प्रशासन ने जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं, कोरोना से बचाव के लिए लगातार हाथ धोये, मास्क का उपयोग करें, सोशल डिस्टन्सिंग दो गज की दूरी पालन की अपील की है।