4.86 lakhs fine recovered from 2397 people in Corona period

कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए कुछ नियम बनाये गये है। इसके बावजूद कुछ लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे है।

Loading

  • सार्वजनिक स्थान पर थूंकना, बिना मास्क घुमना, बिना अनुमति दूकान शुरु रखने और अवैध खर्रा विक्रेताओं के खिलाफ मनपा की कार्रवाई

चंद्रपुर. कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए कुछ नियम बनाये गये है। इसके बावजूद कुछ लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे है। इसी प्रकार नियमों की अवहेलना करने वाले 2397 लोगों के खिलाफ महानगर पालिका ने कार्रवाई कर 4,86,790 रुपए जुर्माना वसूल किया है। इसमें बिना मास्क घुमने वालों के साथ सार्वजनिक स्थानों पर थूंकना, बिना अनुमति दूकान शुरु रखना और अवैध खर्रा बिक्री करने वालों का समावेश है।

24 मार्च से लाकडाउन की घोषणा की गई। जिसे बाद में समय समय पर बढाया गया। नागरिकों के सहयोग से लाकडाउन का उद्देश्य सफल होने में मदद मिल रही है। किंतु ऐसी बिकट परिस्थिति में भी बिना मास्क लगाये घुमने वाले 2101 लोगों से 4,19,140 रुपए, सार्वजनिक स्थान पर थूंकने वाले 194 लोगों से 22500 रुपये, बिना अनुमति दूकान शुरु रखना, अवैध खर्रा बेचने वाले 6 लोगों से 24000 और 96 लोगों से अन्य जुर्माना अंतर्गत 21150 रुपए का जुर्माना वसूल किया है।

2 अप्रैल से शुरु की गई कार्रवाई सहायक आयुक्त सचिन पाटील, शीतल वाकडे, धनंजय सरनाईक के नेतृत्व में तीनों झोन के क्षेत्रीय अधिकारी भाऊ सोनटक्के, नरेंद्र बोभाटे, सुभाष ठोंबरे, अतिक्रमण विभाग के राहुल पंचबुध्दे, नामदेव राउत, स्वास्थ्य निरीक्षक प्रदीप मडावी, उदय मैलारपवार, भूपेश गोठे, विवेक पोतनुरवार, महेंद्र हजारे, अनिरुध्द राजुरकर, अनिल ढवले, संतोष गर्गेलवार, जगदीश शेंदरे आदि का समावेश है।