5.66 करोड़ के विकास कार्यों को मंजूरी

  • विधायक जोरगेवार के प्रयासों को सफलता

Loading

चंद्रपुर. चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के विविध विकास कार्यों को 5,66,00,000 रूपये का नीधि मंजूर किया है जिससे शहर के विभिन्न विकास कार्यो को अब गति मिलेगी. 

कोरोना संक्रमण के चलते सभी नवनिर्मित विकासकार्य ठप्प हो गए थे. चंद्रपुर विस क्षेत्र के विकास कार्यो के लिए विधायक जोरगेवार ने लगातार पत्राचार किया. उनके प्रयासों को सफलता मिलते हुए चंद्रपुर विस क्षेत्र के विकास कार्यो के लिए 5,66,00,000 रूपये के खनिज विकास निधि को प्रशासकीय मंजूरी दी गई है. 

इस निधि से चंद्रपुर के दूध डेअरी से चांदा फोर्ट रेलवे स्टेशन रोड से झरपट नाले पर बांध के साथ पूल का निर्माण किया जायेगा तथा लालपेठ पूरानी बस्ती के रोड का चौडाईकरण व कांक्रीट सडक, नाली का निर्माण किया जायेगा. विविध स्थानों पर सिमेंट बेंच लगाना, घुग्घूस में तेलगु समाज भवन का निर्माण, साखरवाही में सिमेंट कांक्रीट सडक का निर्माण, पठाणपुरा गेट के पास गार्डन का सौंदर्यीकरण रंगमंच व रूम का निर्माण, चांदा क्लब ग्राऊंड के सभामंच को ग्रीन रूम का निर्माण, वेंढली के पगदंडी समेत खडीकरण आदि कार्यो का समावेश है.