Electricity supply affected in entire Mumbai metropolitan region

Loading

चंद्रपुर. पिछले कुछ वर्षो से एमएसईबी व अन्य बिजली कंपनीयां बिजली मुल्यों से दुगने भाव से बिजली बिल ले रही है. कोरोना के संकट में कई नागरिकों की कमाई कम अथवा बंद होने से अप्रैल 2020 से 3 महिनों तक तीनसौ युनिट तक ग्राहकों को 50 प्रश सहुलियत देने की मांग ग्राहक पंचायत महाराष्ट्र विदर्भ अध्यक्ष श्यामकांत पात्रीकर विदर्भ संघटक डा. कल्पना उपाध्याय व विदर्भ सचिव लिलाधर लोहरे ने निवेदन के माध्यम से उर्जामंत्री नितिन राऊत से की है.  

महावितरण तथा राज्य की अन्य बिजली वितरण कंपनीयां कई वर्ष से सहकार व कॉर्पोरेट क्षेत्र के कुछ ग्राहकों से बिजली बिल की वसुली ना कर पाने से हजारों करोड की वसुली समयसमय पर बिजली वृध्दी कर प्रत्यक्षरूप से ग्राहकों से की जा रही है. कोरोना महामारी व लाकडाऊन के चलते कई उद्योग व व्यापार बंद थे. व्यापार पर विपरित परिणाम हुआ. इस आरबीआय ने मंजुर किया. 

कोरोना से नर्मिाण हुए वैश्विक संकट के चलते कई व्यक्तिओं का नोकरिया गवानी पडी. लाकडाऊन के दौरान वेतन नही मिलने से ग्राहकों को अप्रैल 2020 से 6 महिनों तक कुल महिनों के बिजली बिल में 300 युनिट तक 50 प्रश छुट दिए जाने की मांग महाराष्ट्र ग्राहक पंचायत ने की है. लाकडाऊन के चलते कई नागरिक बिजली बिल का भुगतान नही कर पाए. इस हेतु विलम्ब बिल से छुट दिए जाने की मांग की है. इस समय जिलाध्यक्ष परशुराम तूंडुलवार, उपाध्यक्ष वेदांत मेहरकुले, सचिव आनंद मेहरकुरे, सहसचिव किशोर बांते,  जिला संघटक जनार्दन धगडी, सारिका बोराडे छबु वैरागडे , एड. राजेश  विराणी, पौर्णिमा बावणे आदि उपस्थित थे.