Farmers
Representational pic

    Loading

    कृषि पंप बिजली कनेक्शन एवं बकाया में सहुलियत दिए जाने का महावितरण कंपनी को सकरात्मक परिणाम मिला है. चंद्रपुर परिमंडल में चंद्रपुर एवं गडचिरोली जिले का समावेश है. चंद्रपुर, वरोरा, चंद्रपुर, ब्रम्हपुरी, गडचिरोली और आलापल्ली विभाग के कुल 5 हजार  287 ग्राहकों ने 3 करोड़ 43 लाख रुपयों की अदाएगी की है. 

    चंद्रपुर जिले के 58 हजार  57 ग्राहकों में से  3 हजार  934 उपभोक्ताओं के 2 करोड़ 60 लाख  64हजार और गडचिरोली जिले के 21 हजार 419 ग्राहकों में से 1 हजार  353 ग्राहकों का  82 लाख  12 हजार रुपयों का बकाया बिजली बिल भरा जा चुका है.

    इस योजना के तहत चंद्रपुर जिले के कृषिपंपधारकों से अब तक भरे गए बिजली बिल के 2 करोड़ 60 लाख रुपयों की रकम में से 33 प्रश अर्थात 85 लाख  80हजार कृषि ग्राहकों के संबंधित गांव के मूलभूत सुविधा के लिए उपबलब्ध होगे. 

    इसी तरह गडचिरोली जिले के कृषिपंप धारकों द्वारा भरे गए 83 लाख 12 हजार रुपयों की 33 प्रश राशि अर्थात 27 लाख  39 हजार कृषि ग्राहकों के संबंधित ग्रामों के मूलभूत सुविधा केलिए उपलब्ध होगे. 

    प्रादेशिक संचालक नागपुर सुहास रंगारी के मार्गदर्शन में मुख्य अभियंता चंद्रपुर परिमंडल सुनील देशपांडे ने चंद्रपुर एवं गडचिरोली मंडल के चंद्रपुर, वरोरा, चंद्रपुर, गडचिरोली, ब्रम्हपुरी, आलापल्ली ऐस छह विभाग के 29 उपविभाग अंतर्गत जनमित्र, कनिष्ठ अभियंता , सहायक अभियंता और उपकार्यकारी अभियंता के साथ कृषि बिजली नीति 2020 कृषि पंप बिजली बिल की वसूली और अकृषक बकाया वसूली के बारे में सीधे संवाद किया साथ ही विभिन्न ग्रामपंचायत अंतर्गत कृषिपंपधारकों के सम्मेलन लेकर कृषिपंप धारकों को बिजली बिल भरने का आहवान किया.

    मूल उपविभाग अंतर्गत चंद्रपुर विभाग चिरोली ग्रामपंचायत, वरोरा उपविभाग अंगतर्गत वरोरा विभाग मनगांव ग्रामपंचायत में संपन्न सम्मेलन में प्रादेशिक संचालक नागपुर सुहास रंगारी के आहवान पर प्रतिसाद देते हुए चिरोली में 44 कृषि ग्राहकों ने 3लाख 66 हजार रुपयों का जबकि मनगांव में 38 कृषि ग्राहकों ने 2.88 लाख रुपयों का बकाया भरा. चंद्रपुर उपविभाग 3 अंतर्गत पिपरी में 49  कृषि उपभोक्ताओं ने 5 लाख रुपयों की अदाएगी की. इस समय मुख्य अभियंता चंद्रपुर सुनील देशपांडे, अधीक्षक अभियंता चंद्रपुर संध्या चिवंडे साथ ही पंचायत समिति सदस्या वर्षा लोनबले, सरपंच मीनल लेनगुरे अधीक्षक अभियंता प्रादेशिक कार्यालय प्रकल्प, हरीश गजबे, सरपंच खामनकर, उपसपंच येरेकर,  आदि उपस्थित थे.

    इसी तरह गडचिरोली मंडल अंतर्गत आलापल्ली विभाग के सिरोंचा उपविभागीय कार्यालय अंतर्गत शानगोंडा गांव में पंचायत समिति सदस्य प्रभाकर शानगोंडा, सदस्य ताला वेंकना, सरपंच पानते मालय्या समेत ग्राम के प्रतिष्ठित नागरिेकों की उपस्थिति में 35 कृषि ग्राहकों ने 11 लाख का बकाया अदा किया. गडचिरोली विभाग के ग्राहक चंद्रहास भुसारी ने एकमुश्त 1 लाख  39 हजार रुपये अदा कर बकाया से मुक्ति पायी. इन उपभोक्ताओं का सत्कार करने के साथ बकाया वसूली में उत्कृष्ट काम करनेवाले बिजली कर्मियों का भी सत्कार किया गया.