arrest
File Photo

    Loading

    चंद्रपुर. तहसील के चेकबोर्डा ग्राम में बाघ के अंगों के साथ छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वनविभाग अब इस बात की जांच में जुटा हुआ है कि बाघ का शिकार कहां हुआ था. वनविभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली की बाघ के अंगों की तस्करी में शामिल लोगों के पास बाघ के अंग मौजूद हैं और वे इसे बेचने की तैयारी में हैं.

    सूचना के आधार पर वनविभाग की टीम ने रमेश गोसाई टेकाम, सूर्यकिरण धोंडूजी अलाम, भारत मुकाजी बावने, रिंगो मुकाजी बावणे, जीवनदास प्रभाकर मड़ावी, नामदेव मारोती आत्राम आदि को हिरासत में लेकर उन्हें न्यायालय में पेश किए जाने पर उन्हें न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया गया है. वनविभाग इस बात की जांच में जुटा हुआ है कि बाघ का शिकार कहा पर किया गया था.