स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में  जिले में 60 से 65 प्रश मतदान

  • मतदान केन्द्रों पर नजर आयी लम्बी कतारें

Loading

चंद्रपुर. नागपुर विभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए आज मंगलवार 1 दिसंबर को जिले के 50 मतदान केन्द्रों पर मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई. देर शाम तक 60 से 65 प्रश मतदान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. मतदान को देखते हुए सभी मतदान केन्द्रों पर पुलिस का कड़ा सुरक्षा बंदोबस्त रहा.

मतदान को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान केन्द्रों पर निषेधाज्ञा घोषित की थी.चंद्रपुर शहर के मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही स्नातक मतदाता मतदान केन्द्रों पर पहुंच रहे थे. शुरूआत में इक्का दुक्का मतदाता ही नजर आये परंतु दोपहर के समय सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की भीड़ नजर आने लगी थी.

कोविड 19 के खतरे को देखते हुए सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से पूरे इंतेजाम किए गए थ. बिना मास्क के मतदाताओं को प्रवेश नहीं दिया जा रहा था. साथ ही सभी की थर्मल स्क्रीनिंग कर एवं सैनिटाईज कर अंदर भेजा जा रहा था. सभी को सोशल डिस्टसिंग बनाकर कतार में खड़े रहने की हिदायत में भी दी जा रही थी.

सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक 18.94 प्रश

जिले में कुल 32761 मतदाता है जिसमें पुरूषों की संख्या  22033  और  महिला मतदाता 10723 एवं अन्य 5 है. जिनमें से सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक 4762 पुरूष और 1444 महिला मतदाताओं ने मतदान किया. इसमें पुरूषों का प्रतिशत 21.61 प्रश और महिलाओं का प्रतिशत 13.47 प्रश रहा.

दोपहर 4 बजे तक 54.16 प्रश 

सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 4 बजे तक कुल 54.16 प्रश मतदान हुआ. इसमें पुरूष मतदाता 12437 (56.45 प्रश) महिला मतदाता 5307 (49.49 प्रश) ने मतदान किया था. 

विधा. मुनगंटीवार, धोटे  ने किया मतदान

पूर्व वित्तमंत्री, विधिमंडल लोकलेखा समिति के अध्यक्ष विधा. सुधीर मुनगंटीवार ने चंद्रपुर में जबकि कांग्रेस के विधायक सुभाष धोटे ने राजुरा में मतदान किया.

शंकरपुर में 67 प्रश मतदान

शंकरपुर संवाददाता अनुसार जिला परिषद उच्च प्राथमिक स्कूल शंकरपुर बूथ क्रमांक 211 में सोशल डिस्टसिंग का पालन करते हुए मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई. कुल मतदाता 418 में से पुरूष 329 पुरूष और 89 महिला थे जिनमें से 281  ने मतदान किया. शंकरपुर डोमा जिला परिषद क्षेत्र में सुशिक्षित पदवीधर मतदाताओं ने फार्म नहीं भरने के कारण वें मतदान से वंचित रह गए. चुनाव को देखते हुए पुलिस विभाग की ओर से पूरी सतर्कता बरती जा रही थी. बूथ परिसर से 100 मीटर के दायरे में मोबाईल शॉपी, सब्जी भाजी, सैलून, हार्डवेयर, वस्त्र की दुकान, नाश्ता, चाय, पान सेंटर आदि दुकाने सुबह से लेकर शाम के पांच बजे तक बंद रखी गई थी.

मूल में 76.24 प्रश मतदान

मूल संवाददाता अनुसार सुबह से लेकर शाम तक यहां मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. कुल 76.24 प्रश मतदान हुआ.