गोसीखुर्द बांध के 7 दरवाजे 0.50 मीटर खोले

मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बरसात की वजह से भंडारा जिले में स्थित गोसीखुर्द बांध का जलस्तर लगातार बढ रहा है।

Loading

चंद्रपुर. मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बरसात की वजह से भंडारा जिले में स्थित गोसीखुर्द बांध का जलस्तर लगातार बढ रहा है। इसके चलते आज बुधवार की सुबह 10 बजे बांध के 7 दरवाजे 0.50 मीटर तक खोल दिये गये है। प्रशासन ने वैनगंगा नदी किनारे स्थित गांववालों को सर्तकर्ता की चेतावनी दी है।

7 गेट खोले जाने से बांध से प्रतिघंटा 160 क्यूमेक्स पानी छोडा जा रहा है। गत माह बिना किसी प्रकार की पूर्वसूचना के गोसीखुर्द बांध के सभी 33 दरवाजे खोल दिये जाने से वैनगंगा नदी किनारे गडचिरोली और चंद्रपुर जिले के कुछ गांव में बाढ की स्थिति आ गई थी। इसलिए प्रशासन अब बांध के दरवाजे खोलने के पूर्व सूचना देता है। जिससे नदी किनारे बसे गांववासी सावधान हो जाये और कम से कम नुकसान हो। इस दौरान बांध से कुल 793 क्यूसेक्स पानी छोडा जाएगा।