lockdown
File Photo

Loading

चंद्रपुर. जिले में फिलहाल शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय में आइसोलेशन में 1 मरीज भर्ती है, तो 9 मरीजों का वन अकादमी के कोविड सेंटर में उपचार शुरू है. जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 10 हैं. सभी का स्वास्थ्य स्थिर है. अब तक दूसरे राज्यों व जिलों से कुल 72,412 नागरिक चंद्रपुर जिले में पहुंचे हैं. कोविड-19 संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए संदिग्ध व्यक्तियों की जांच कर उन्हें इंस्टीट्यूशनल या होम क्वारंटाइन में रखा गया है.

10 क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित
कंटेनमेंट जोन में सभी परिवारों के सदस्यों का 14 दिन तक स्वास्थ्य टीम की ओर से सर्वे किया जा रहा है. आईएलआई, सारी के मरीजों की जांच कर उपचार शुरू है. जिले में वर्तमान में कुल 10 कंटेनमेंट जोन हैं. कंटेनमेंट जोन में 71 स्वास्थ्य टीमों की ओर से 3,151 मकानों का सर्वे पूर्ण किया. जिनमें 12,069 नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच की गई. कुल 933 स्वैब के नमूने जांच के लिए भेजे गए. जिनमें से 22 पाजिटिव थे, तो 866 निगेटिव व 45 रिपोर्ट अभी आनी बाकी हैं.

4,254 लोग इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में
जिले में ग्रामस्तर पर 3,483 नागरिकों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रखा गया हैं. तहसील स्तर पर 460 नागरिक संस्थात्मक क्वारंटाइन में हैं. जिला स्तर पर 311 नागरिकों शामिल कर जिले में कुल 4,254 नागरिक इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में हैं. 62,232 नागरिकों ने होम क्वारंटाइन पूर्ण किया हैं. अब भी 10,180 नागरिक होम क्वारंटाइन में हैं.