8.22 लाख की महुआ शराब जब्त, सोनेगांव बेगडे जंगल में हाथभट्ठी पर छापा

Loading

चिमूर. कोरोना संक्रमण के चलते लॉकाडाउन का फायदा उठाकर अवैध शराब विक्रेता शराब बेचने में लगे हुए हैं. ग्रामीण क्षेत्र में इन दिनों कच्ची शराब की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है. पुलिस ने ऐसे शराब विक्रेताओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. गुरुवार को चिमूर तहसील के सोनेगांव बेगडे गांव के समीप जंगल में हाथभट्ठी पर महुआ शराब बनाने की गुप्त जानकारी मिलने पर पुलिस निरीक्षक स्वप्निल धुले ने दल के साथ मिलकर छापा मारा.

नाले के क्षेत्र में 2 स्थानों पर शुरू हाथभट्ठी से करीब 8.22 लाख रुपये की शराब जब्त की गई. कार्रवाई के दौरान 2 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हुई. कार्रवाई पुलिस निरीक्षक धुले के नेतृत्व में पुलिसकर्मी विलास सोनुले, विलास निमगड़े, किशोर बोढे, सचिन गजभिये, विनायक सरकुंडे, सतीश झिलपे, भरत गोडवे, शैलेश मडावी, शंकर बोरसरे, शरीफ शेख, होमगार्ड राजू कामड़ी, प्रमोद बनकर, राजू चौधरी, रवि गायकवाड़, अतुल नागपुरे, कवडू दिघारे ने की.