सीमेंट उद्योग के लिए 8 ग्रामों की कृषि भूमि होगी अधिग्रहित

  • परिवार के एक को रोजगार, 20 लाख मुआवजे पर किसान राजी

Loading

गड़चांदूर. कोरपना तहसील में आर.सी.सी.पी.एल. मुकुटबन (एम.पी.बिरला सीमेंट ) में उद्योग स्थापित होगा. उद्योग के लिए कोरपना तहसील के परसोडा, कोठोडा (बुज), कोठोडा (खुर्द) नये परसोडा, रायपुर, पांडूगुडा, चोपण एवं चनई (खुर्द) के किसानों की कृषि भूमि अधिग्रहित होगी. इस पार्श्वभूमि पर मिलनेवाले मुआवजे एवं रोजगार के संदर्भ में पूर्व केन्द्रीय गृहराज्यमंत्री हंसराज अहीर के उपस्थिति में बैठक ली गई.

प्रकल्पग्रस्त किसानों को नियमानुसार आर्थिक मुआजवा एवं रोजगार उपलब्ध हो इसके लिए उपरोक्त ग्राम के किसानों की परसोडा में पूर्व केन्द्रीय गृहराज्यमंत्री अहीर ने प्राथमिक बैठक ली. ग्रामसभा के अहवाल अनुसार प्रत्येक किसान प्रति एकड़ 20 से 25 लाख रूपये मुआवजा एंव रोजगार उपलब्ध हो ऐसा संकल्प इस बैठक में कियागया. किसानों को न्याया दिलाने के लिए आक्रमक भूमिका अपनाने की उन्होने जानकारी दी.

बैठक में तहसील अध्यक्ष भाजपा नारायण हिवरकर, किशोर बावणे, कवडू जरीले, अमोल आसेकर, सरपंच परसोडा, संजय येरमे, पदमाकर दगडी, गंगाधर कुंटावार, हरिदास पारखी आदि समेत गांव के प्रकल्पग्रस्त किसान उपस्थित थे.