CTPS के यूनिट-6 में हादसा, 1 की हालत गंभीर

  • 9 मीटर ऊंचाई से गिरे 4 कामगार

Loading

दुर्गापुर. चंद्रपुर औष्णिक बिजली केंद्र अर्थात सीटीपीएस के 6वें क्रमांक के यूनिट में काम करते समय 9 मीटर की ऊंचाई से 4 कामगार गिर गए. चारों घायल हुए. इनमें से 1 कामगार की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. घायलों में सचिन येरेकर, हनुमान काकड़े, विनोद वालके है. गंभीर रूप से घायल कामगार का नाम दीपक लावरे है. सभी को चंद्रपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दुरुस्ती के लिए ऊपर चढ़े
सीटीपीएस के यूनिट क्रमांक 6 को मरम्मत के लिए 30 घंटे पहले बंद किया गया. ताकि ट्यूब लिकेज का कार्य आसानी से किया जा सके. पश्चात चारों कामगार रविवार की सुबह करीब 7.30 बजे 9 मीटर ऊपर चढ़े व दुरुस्ती का काम शुरू किया. इसी दौरान ऊपर से भारी पत्थर गिर गया. जिसके कारण चारों कामगार नीचे गिर गए. सचिन, हनुमान, विनोद जख्मी हो गए, जबकि दीपक को काफी गंभीर चोटें आयीं. हादसे के लिए प्रबंधन व ठेकेदार की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. ऊपर चढ़ने के लिए किए गए जुगाड़ पर पत्थर कैसे गिर सकता है. यूनिट के भीतर प्रवेश करने से पहले पानी की बौछार से कंकड़ व पत्थर को साफ किया जाता है. लेकिन ठेकेदार व सुपरवाइजर द्वारा जल्दी काम शुरू करने का दबाव डाले जाने के कारण यह हादसा होने की आशंका कामगारों ने व्यक्त की है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई.