शराब व रेत तस्करों पर कार्रवाई, 6.55 लाख का माल किया जब्त

    Loading

    भद्रावती . गुप्त सूचना के आधार पर अपराध शाखा की टीम ने वणी की ओर से आटो में रखकर लाई जा रही शराब समेत 2.80 लाख का माल जब्त किया. इस दौरान 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. अन्य कार्रवाई में रेत तस्करों से 6.55 लाख का माल जब्त किया गया.

    तेलवास घाट शहर से होकर चंद्रपुर शराब तस्करी की जा रही थी. इस आधार पर पुलिस ने रात 11 से 12 बजे के बीच नाकाबंदी की. कुछ देर में आटो क्र. एमएच-34 डी-6765 आता दिखाई दिया. पुलिस ने उसे रोककर उसकी तलाशी ली, तो आटो में 1.80 लाख की देसी शराब और 2 लाख का आटो ऐसे कुल 3.80 लाख का माल जब्त किया.

    चंद्रपुर के मेजर गेट निवासी दिवाकर दिलीप बावने (30), आशीष कैलाश राऊत (22) और वणी के दीपक चौक निवासी शहबाज सादिक शेख (19) को गिरफ्तार किया गया. दूसरी कार्रवाई रात करीब 10.40 बजे नागमंदिर के पास ट्रैक्टर क्र. एमएच-32 पी-1177 में रेत भरकर तस्करी की जा रही थी. पुलिस ने गवराला निवासी चालक श्रीकृष्ण गणपत जीवतोड़े (38) और विलास अरुण भास्कर (29) के खिलाफ कार्रवाई कर एक ब्रास रेत और ट्रैक्टर समेत 6.55 लाख का माल जब्त किया गया.

    कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अरविंद सालवे, अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी, एसडीपीओ डा. नीलेश पांडे के मार्गदर्शन में थानेदार सुनील सिंह पवार, अपराध शाखा के पीएसआई अमोल तुलजेवार, केशव चिटगिरे, हेमराज प्रधान, शशांक बदामवार आदि ने की.