Administration ready to fight against Corona -vijay-wadettiwar

पालकमंत्री विजय वडेट्टीवार का कहना है कि सितंबर माह के पहले सप्ताह से ही कोरोना का मुकाबला करने के लिए विभिन्न योजना के तहत 53 करोड़ 18 लाख 26 हजार रूपयों की निधि मंजूर की गई है।

Loading

  • विपक्ष्ज्ञ राजनीति से बाज आये
  • विभिन्न योजनाओं के लिए 53.18 करोड़ मंजूर

चंद्रपुर. पालकमंत्री विजय वडेट्टीवार का कहना है कि सितंबर माह के पहले सप्ताह से ही कोरोना का मुकाबला करने के लिए विभिन्न योजना के तहत 53 करोड़ 18 लाख 26 हजार रूपयों की निधि मंजूर की गई है। अनेक काम युध्दस्तर पर शुरू है इसलिए विपक्ष राजनीति करने से बाज आये और जनता के बीच गलतफहमियां न फैलाये।

वडेट्टीवार ने दावा किया कि कोरोना प्रतिबंध के लिए उपाययोजना के तहत प्रमुखता से खनिज विकास निधि से 17 करोड़ 88 लाख 34 हजार, जिला वार्षिक योजना सर्वसाधारण में 20  करोड़ 48 लाख 04 हजार, राज्य आपदा निधि से 15 करोड़ 78 लाख 53 हजार मंजूर किए गए है।

इसमे शासकीय मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में ऑक्सीजन लिक्विड प्लांट के लिए 1  करोड़ 41  लाख 50 हजार, सैनिकी स्कूल में गैस पाईप लाईन स्थापित करने के लिए 60  लाख 68 हजार, शासकीय मेडिकल कालेज  में 100 ऑक्सीजनयुक्त बेड तैयार करने के लिए 4 करोड 48 लाख 55 हजार, वरोरा, राजुरा के अस्पताल में ऑक्सीजन व गैस पाईप लाईन प्रस्तावित करने के लिए 4 करोड़ 52 लाख 18 हजार, चंद्रपुर के शासकीय कालेज में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए 92 लाख 65 हजार, जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग करने के लिए 84 लाख, 30 एम्बुलेंस किराया तत्व पर लेने के लिए 40  लाख 50 हजार रूपये जबकि 6 एम्बुलेंस खरीदी के लिए 1 करोड़ 50 लाख मेडिकल मंजूर, जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को 20 एम्बुलेंस खरीदी के लिए 5 करोड़ 60 लाख मंजूर, जिला शल्य चिकित्सक को 18  एम्बुलेंस खरीदी के लिए 2 करोड़ 90 लाख 70 हजार, जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को एन्टीजेन टेस्ट किट खरीदी के लिए 98 लाख 56 हजार, ग्रामीण अस्पताल के लिए दवाईयां, साधन सामग्री एवं यंत्र सामाग्री खरीदी के लिए 1 करोड़ 20 लाख, कोरोना बाधित मरीजों के लिए दवाईयां खरीदी के लिए 40  करोड़ 59 लाख, उपजिला अस्पताल के लिए दवाईयां, साधन सामाग्री एवं यंत्र सामाग्री खरीदी के लिए 1 करोड़, कोविड मरीजों को प्लाज्मा आवश्यक यंत्र सामाग्री खरीदी के लिए 68  लाख 11 हजार, कोविड 19  अस्पताल के लिए आवश्यक दवाईयां खरीदी के लिए 1 करोड़ 18 लाख 70 हजार, वीआरडीएल लैब के लिए किटस, रसायनसहित सामान प्लास्टिक एवं अन्य सामग्री खरीदी के लिए 5  करोड़ 17 लाख 31 हजार, चंद्रपुर में स्वतंत्र महिला अस्पताल में 100 बेड का (50 आईसीयू बेड सहित) अस्पताल एवं शासकीय अस्पताल चंद्रपुर में 300 बेड का जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदी के लिए 1 करोड़ 89 लाख 37 हजार, जिला सामान्य अस्पताल में ऑक्सीजन निर्मिति प्लांट के लिए दो करोड 27 लाख 86 हजार, उच्च दाब सिलेंडर पुर्नभरण बूस्टर की आपूर्ति स्थापना, जांच एवं उपयोग शुरू करने के लिए एक करोड 10 लाख 83 हजार, कोविड अस्पताल के लिए चंद्रपुर अस्पताल इमारत में 50 आईसीयू बेड के लिए विस्तारित गैस पाईप लाईन एवं महिला अस्पताल के अन्य काम के लिए 1करोड़ 3 लाख 95  हजार, शासकीय सैनिक स्कूल भिवकुंड में कोरोना वायरस संक्रमण का मुकाबला करने के लिए गैस पाईप लाईन प्रस्तावित करने के लिए दो करोड़ 49 लाख 71 हजार मंजूर किए गए है।

शासकीय सैनिक स्कूल में 390 बेड का डीसीएचसी एवं 10-10 बेड का डीसीएच कार्यरत करने के लिए 8  करोड 56 लाख 65 हजार, ग्रामीण अस्पताल ब्रम्हपुरी एवं उपजिला अस्पताल वरोरा, राजुरा में प्रत्येक 40 बेड का डीसीएचसी एवं 10  बेड का डीसीएच स्थापित करने के लिए 4 करोड 86 लाख 56 हजार रूपयों के काम को तकनीकी मंजूरी दी गई।

शासकीय सैनिक स्कूल में 390 बेड का डीसीएचसी एवं 10-10 बेड का डीसीएच कार्यरत करने के लिए 8 करोड़ 56 लाख 65 हजार, ग्रामीण अस्पताल ब्रम्हपुरी एवं उपजिला अस्पताल वरोरा, राजुरा में प्रत्येक 40 बेड का डीसीएचसी एवं 10 बेड का डीसीएच स्थापित करने के लिए 4 करोड़ 86 लाख  56 हजार रूपयो के काम को तकनीकी मंजूरी दी गई है। ऐसे अनेक व्यापक स्वास्थ्य विभिन्न योजना को पहले मंजूरी दी है। इसके बावजूद केवल स्वार्थ के लिए कुछ राजनीतिक शोर मचा रहे है ऐसा वडेट्टीवार ने कहा है।