Sudhir Mungantiwar
File Photo

    Loading

    • वेंटीलेटर, एनआईवी ऑक्सीजन कॉन्स्ट्रेक्टर, एम्बूलैस उपलब्ध
    • 30 ऑक्सीजन कॉन्स्ट्रेक्टर वितरित

    चंद्रपुर. विधायक सुधीर मुनगंटीवार का कहना है कि कोरोना के बढते असर को रोकने के लिए शासन और प्रशासन जो भी प्रयास कर रहा है, उसे पूरा सहयोग करने का हमारा भी प्रयास है. रोगियों को ऑक्सीजन की आपूर्ति यह इस प्रक्रिया का महत्वपूर्ण विषय है. इसलिए वेंटिलेटर, एनआईवी ऑक्सीजन कॉन्स्ट्रेक्ट, एम्बूलैस आदि उपकरण उपलब्ध करने पर हमारा जोर है.

    इस प्रक्रिया में सीआईआई फाऊंडेशन  ने सीएसआर के माध्यम से 30 ऑक्सीजन कॉन्स्ट्रेक्टर उपलब्ध कराये है. इसके लिए महाराष्ट्र राज्य नवीन्यता सोसायटी कौशल्य विकास रोजगार और उद्योजकता विभाग ने सहयेाग किया है. इसलिए हम इन सभी के आभारी है.

    सीआईआई फाऊंडेशन के सामाजिक दायित्व निधि के माध्यम से महाराष्ट्र राज्य नवीन्यता सोसायटी, कौशल्य विकास रोजगार और उद्योजकता विभाग के सहयोग से विधायक सुधीर मुनगंटीवार के पहल से 30 ऑक्सीजन कॉन्स्ट्रेक्टर का वितरण 29 मई को किया गया. इसमें राजुरा में 5, भद्रावती में 5, गोंडपिपर में 5 , वरोरा में 5 , घुग्घुस में 5, मूल तहसील के चिरोली और मारोडा प्रा. स्वास्थ्य केन्द्रों को 5 ऑक्सीजन कॉन्स्ट्रेक्टर आज 30 मई वितरित किए जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार को 7 वर्ष पूर्ण होने पर यह ऑक्सीजन कॉन्स्ट्रेक्टर वितरित किए जाएंगे.

    इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष देवराव भोंगले.जिला उपाध्‍यक्ष डॉ. भगवान गायकवाड, भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबा भागडे, जि.प. बांधकाम सभापती राजू गायकवाड, जि.प. कृषी सभापती सुनिल उरकुडे, युवा मोर्चा महामंत्री विवेक बोढे, पंचायत समिती सभापती चंदू मारगोनवार, पंचायत समिती सभापती प्रविण ढेंगणे, नरेंद्र जीवतोडे, जि.प. सदस्‍य यशवंत वाघ, विनोद चौधरी, निरीक्षण तांड्रा, हेमंत उरकुडे, साजन गोहेणे, वामन तुराणकर, सचिन शेंडे, बबन निकोडे, साईनाथ मास्‍टे, भानेश यग्‍गेवार, मुल के तहसील वैद्यकिय अधिकारी डॉ. सुमेश खोब्रागडे आदि की उपस्थिति थी. 

    अब तक विधा. सुधीर मुनगंटीवार के पहल पर 97 आक्सीजन कॉन्स्ट्रेक्टर चंद्रपुर, मूल, पोंभूर्णा, बल्लारपुर, दुर्गापुर, घुग्घुस, मानोरा, नकोडा, पांढरकवडा, ताडाली, वरोरा, गडचांदूर, जिवती, डा. हेडगेवार जन्मशताब्दी सेवा समिति चंद्रपुर को वितरित किए गए है.