Oxygen production will start in 9 hospitals

    Loading

    • 2 माह के भीतर 80 प्रश का टीकाकरण पूर्ण करने के निर्देश

    ब्रम्हपुरी. ब्रम्हपुरी तहसील में मोबाइल वैन व टीकाकरण केंद्र के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक को टीका देने तथा तहसील में 2 महीनों के भीतर 80 प्रश लोगों को टीका कराने का उद‍्देश्य सामने रखकर कार्य करने के निर्देश राज्य के सहायता व पुनर्वास मंत्री तथा पालकमंत्री विजय वडेट्टीवार ने ब्रम्हपुरी में कोविड समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए हैं.

    तहसील में आक्सीजन व रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी ना होने का नियोजन किया जाए. आक्सीजन व रेमडेसिविर इंजेक्शन के अभाव से मरीज गंभीर ना हो इसलिए शासकीय व निजी अस्पताल डाक्टर ध्यान देने के निर्देश दिए. बैठक में पालकमंत्री विजय वडेट्टीवार समेत विधायक अभिजीत वंजारी, तहसील कांग्रेस अध्यक्ष खेमराज तिडके, शहर काग्रेस अध्यक्ष राऊत, सिंदेवाही तहसील कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व जिला परिषद सदस्य रमाकांत लोंढे, नगरपालिका निर्माण सभापति विलास विखार, पार्षद नितिन उराडे, तहसीलदार पवार, थानेदार इंगले, चिकित्सा अधिकारी डा खिलारे, उपविभागीय अभियंता कुचनकर, संवर्ग विकास अधिकारी समेत संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.

    जिला तथा तहसील स्थान पर मरीजों की संख्या बढ़ रही है. आक्सीजन व वेंटिलेटर के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. आक्सीजन की कमी से चिंता बढ़ गयी है. आक्सीजन की कमी को दूर करने हेतु ब्रम्हपुरी तहसील में मंत्री वडेट्टीवार ने आक्सीजन प्लांट के निर्माण को मंजूरी प्रदान की है. आगामी दिनों में यह प्लांट निर्माण होगा.

    रेमडेसिविर तत्काल उपलब्ध कराएं

    तहसील स्तर पर रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराने व जरूरतमंद तथा आवश्यक मरीज को यह इंजेक्शन त्वरित उपलब्ध कराने की सूचना स्वास्थ्य विभाग को की. इस समय उन्होंने खेड के कोविड केंद्र को प्रत्यक्ष भेंट देकर मुआयना किया व व्यवस्था की जानकारी ली. तत्पश्चात शासकीय तंत्र निकेतन महाविद्यालय के कोविड केंद्र को भेंट देकर किए गए उपाययोजना, उपलब्ध आक्सीजन बेड, उपलब्ध औषधि भंडारण की जानकारी ली.