tadoba

    Loading

    • आज से पर्यटन हेतु बंद होगा ताड़ोबा
    • लाकडाउन से पर्यटकों में छायी नाराजगी

    चंद्रपुर. विश्वविख्यात ताड़ोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प 1 अक्टूबर 2020 से कोरोना नियमों पर अमल करते हुए पर्यटकों के प्राकृतिक पर्यटन हेतु शुरू किया गया था, परंतु फिलहाल राज्य तथा चंद्रपुर जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते राज्य सरकार के राजस्व व वन आपदा प्रबंधन सहायता व पुनर्वास विभाग मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ‘ब्रेक द चेन’ अभियान अंतर्गत ताड़ोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प सफारी हेतु पर्यटकों के लिए 15 से 30 अप्रैल तक बंद रखा जा रहा है. लाकडाउन से जंगल भ्रमण के लिए आने वाले पर्यटकों में पुन: नाराजगी छायी हुई है.

    मार्च-2020 से कोरेाना संक्रमण के चलते ताड़ोबा पर्यटन हेतु बंद कर दिया था. तत्पश्चात कोरोना का प्रभाव कम होने के पश्चात 1 अक्टूबर 2020 से कोरेाना के नियमों पर अमल करते हुए पुन: प्राकृतिक पर्यटन शुरू किया गया. इस दौरान केंद्र सरकार, राज्य सरकार, स्थानीय प्रशासन व राष्ट्रीय व्याघ्र द्वारा सूचित सूचनाओं पर अमल करने का आह्वान किया था. इसमे वन कर्मचारी, मार्गदर्शक व जिप्सी चालकों में कोरोना का संक्रमण ना फैले इस संदर्भ में प्रतिबंधात्मक उपाययोजना की गई थी.

    बाधितों की बढ़ रही संख्या

    परंतु अब कोरोना बाधितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए महाराष्ट्र शासन राजस्व व वन आपदा प्रबंधन सहायता व पुनर्वास विभाग मंत्रालय मुंबई ने 13 अप्रैल को जारी किए गए ‘ब्रेक द चेन’ अभियान के निर्देशानुसार चंद्रपुर के ताड़ोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प का इको टूरिज्म उपक्रम व वन्यजीव सफारी 15 अप्रैल 2021 से 30 अप्रैल तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं. 15 अप्रैल से 2021 से 30 अप्रैल 2021 के बीच किसी पर्यटक ने एडवांस बुकिंग की हो तो संपूर्ण बुकिंग की राशि www.mytadoba.org पर संबंधित बुकिंग के ई-वालेट में जमा होगी व ई-वालेट की राशि भविष्य में 6 महीनों तक वैध होगी.