rain

पिछले रविवार से कभी अधिक तो कभी रिमझिम बरसात का दौर लगातार जारी है।

Loading

चंद्रपुर. पिछले रविवार से कभी अधिक तो कभी रिमझिम बरसात का दौर लगातार जारी है। आज 14 अगस्त को जिले में औसतन 6.9 मिमी बरसात दर्ज की गई है। जिसमें गोंडपिपरी तहसील में सर्वाधिक 23 मिमी और  कोरपना में महज 0.7 मिमी बरसात दर्ज की गई। इसके अलावा चंद्रपुर तहसील में 6.3 मिमी, बल्लारपुर में 6 मिमी, मूल में 11.1 मिमी, पोंभूर्णा में 11 मिमी, वरोरा में 5.5 मिमी, सिंदेवाही में 8.2 मिमी, नागभीड में 2.2 मिमी, ब्रम्हपुरी में 1.7 मिमी, भद्रावती में 3 मिमी, सावली में 11.9 मिमी, चिमूर में 3.8 मिमी, राजुरा में 5.8 मिमी और जिवती तहसील में 3 मिमी बरसात दर्ज की गई है।