ayodhya-ram-mandir-The struggle of centuries is over-sudhir mungantiwar

अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों विशाल राम मंदिर के निर्माणकार्य की नींव रख पूजन किया गया।

Loading

चंद्रपुर. बीते 5 शतक से राममंदिर का मुद्दा प्रलंबित था। अनेक रामभक्तों ने इसके लिए बलिदान दिया और यह मामला न्यायालय तक पहुंचा। न्यायालय के आदेश पश्चात अब शतकों के प्रयासों को सफलता मिलने का प्रतिपादन पूर्व वित्तमंत्री विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने भाजपा महानगर की ओर आयोजित प्रभु रामचंद्र के पूजन अवसर पर बतौर प्रमुख अतिथि किये।

अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों विशाल राम मंदिर के निर्माणकार्य की नींव रख पूजन किया गया। इसके पश्चात शाम को अंचलेश्चर मंदिर परिसर में प्रभू श्रीराम प्रतिमा पूजन कर आतिषबाजी की जिससे दीवाली जैसा माहौल दिखाई दिया। इस अवसर पर संघचालक अधि। रविंद्र भागवत, पूर्व वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने सपत्निक प्रभु रामचंद्र का पूजन किया।

उनके साथ भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष देवराव भोंगले, शहर अध्यक्ष डा। मंगेश गुलवाडे, राजेंद्र गांधी, प्रमोद कडू, प्रकाश धारणे, महापौर राखी कंचर्लावार, उपमहापौर राहुल पावडे, पूर्व महापौर अंजली घोटेकर, पार्षद सुभाष कासनगोट्टूवार आदि प्रमुखता से उपस्थित थे।