Bear dies in unknown vehicle collision

अज्ञात वाहन की टक्कर में भालू की मौत होने का प्राथमिक अनुमान है।

Loading

चिमूर. तहसील के खडसंगी परिसर में एक भालू मृतावस्था में पाये जाने की सूचना के आधार पर वनविभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पंचनामा किया। अज्ञात वाहन की टक्कर में भालू की मौत होने का प्राथमिक अनुमान है।

वनपरिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय चिमूर अंतर्गत आनेवाले खडसंगी क्षेत्र में खडसंगी गांव से 1 किमी दूरी पर चिमूर वरोरा महामार्ग से कुछ दूरी पर बुधवार की दोपहर 3 बजे नागरिकों को एक भालू मृत अवस्था में दिखाई दिया। इसकी सूचना वनविभाग को दी। क्षेत्र सहायक यू.डी. धुघरे अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे। प्राथमिक अनुमान है कि 2 वर्षीय भालू की मृत्यु अज्ञात वाहन की टक्कर में हुई होगी।