वटपूजा करती महिलाओं पर मधुमख्खियों का हमला

Loading

चंद्रपुर. नागभीड़ तहसील के सावरगांव में वटपोर्णिमा के सिलसिले में वटवृक्ष की पूजा के लिए एकत्रित हुई महिलाओं पर मधुमख्खियों ने हमला कर कर दिया. अचानक हुए हमले के चलते महिलाओं में अफरातफरी मच गई. इसमें कुछ महिलाएं घायल भी हुई. यह घटना शुक्रवार की सुबह हुई.

सावरगांव के शिवनगर में ब्रिटीशकालिन विश्रामगृह की खुली जगह पर एक बरगद का पेड़ है. जहां प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में महिलाएं वटपूार्णिमा के दिन एकत्रित होकर वटवृक्ष की पूजा कर अपने पति के दीर्घायु की प्रार्थना की. मात्र वर्तमान में कोरोना के कारण लॉकडाऊन होने से मंदिर, मस्जिद एवं अन्य प्रार्थनास्थल बंद किए गए है. धार्मिक कार्यक्रम के लिए लोगों को भीड़ ना जुटाने की सलाह दी गई है परंतु गांव की कुछ महिलाएं वटपूजा के लिए एकत्रित हुई. इस दौरान वटवृक्ष की पूजा करते हुए बरगद के पेड़ के पास स्थित एक अन्य पेड़ पर लगे मधुमख्खी के छाते ने महिलाओं पर हमला कर दिया. मधुमख्खियों के हमले से भयभीत महिलाओं ने पूजा छोड़ अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर दौड़ लगानी शुरू दी जिसके  चलते कुछ महिलाएं घायल हो गई जिन्हें तत्काल निजी अस्पताल में उपचार हेतु भरती किया गया है.