Cement bags are made outside, you can get employment for 1,000 people: Rungtha

Loading

गड़चांदूर. नांदाफाटा में निजी आवास निर्माण के लिए शासकीय काम के लिए उपयोग का नॉट फार रिटेल/रिसेल लिखा हुआ अंबुजा सीमेंट कंपनी का सीमेंट उपयोग में आने की गुप्त जानकारी पुलिस मिली. पुलिस ने छापा मारकर आवास निर्माणकर्ता हारुण सिद्दीकी के निर्माण क्षेत्र से सीमेंट से भरे 35 बैग, उपयोग हो चुके खाली 45 बैग जब्त किए. इस मामले में 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

शासकीय काम के लिए करने थे इस्तेमाल
नांदाफाटा चौक निवासी हारुण सिद्दीकी के घर का निर्माण कार्य शुरू है. स्लैब के काम के लिए हारुण ने काकड़े की दूकान से सीमेंट बैग खरीदे. सीमेंट के 80 बैग रास्ते के किनारे खुले कर उपयोग में लाए जा रहे थे. यह शासकीय काम के लिए उपयोग किया जाने वाला सीमेंट था. इसकी जानकारी होने पर किसी ने फोटो खींचकर पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर हारुण सिद्दीकी (40), दूकानदार ज्ञानेश्वर काकड़े (36), ठेकेदार नामदेव पानघाटे (48) के खिलाफ मामला दर्ज किया. यह जानकारी थानेदार गोपाल भारती ने दी. बताया जाता है कि पानघाटे को देवकते कंस्ट्रक्शन के नाम पर अंबुजा सीमेंट कंपनी से सस्ते दर में सीमेंट प्राप्त हुआ था. जांच एपीआई प्रमोद शिंदे कर रहे हैं.