Embraced 18 times, still betrayed by China, MP Dhanorkar criticizes foreign policy

Loading

चंद्रपुर. जिले में कपास खरीदी के लिए अब तक ग्रेडर्स की नियुक्ति नहीं होने से कपास खरीदी ठीक ढंग से नहीं हो पा रही है. इसलिए जिले की विभिन्न तहसीलों में ग्रेडर्स की नियुक्ति कर कपास खरीदी की क्षमता बढ़ाने की सूचना सांसद बालू धानोरकर ने जिलाधिकारी डा. कुणाल खेमनार से की. इसके अलावा कोविड-19, रेती का राजस्व बढ़ाने, कृउबास भद्रावती सहित अनेक विषय पर उन्होंने चर्चा की. कांग्रेस के नेता विनोद दत्तात्रय, रामू तिवारी, बसंत सिंह आदि उपस्थित थे.

घर पर पड़ा हजारों क्विंटल कपास
सांसद धानोरकर ने बताया कि वर्तमान में जिले के कई किसानों के पास हजारों क्विंटल कपास घरों में पड़ा है. बारिश शुरू होने में कुछ ही दिन शेष बचे हुए हैं. किसान संकट में फंसा हुआ है. केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण किसान चिंतित है. इसमें काफी लापरवाही बरती जा रही है. इसलिए तत्काल ग्रेडर्स की नियुक्तियां होना आवश्यक है. सीसीआई एवं फेडरेशन के जरिए 15 जून पूर्व कपास खरीदी संभव नहीं होने से किसान संकट से घिरा हुआ है. ऐसे में तुरंत एक्शन लेने की जरूरत है. भद्रावती की कृषि उपज बाजार समिति के लिए जगह के लिए कक्ष अधिकारी, सार्वजनिक निर्माण कार्य मंत्रालय मुंबई को पत्र देने, कोरोना कंटेनमेंट जोन में व्यवस्था, रेती की चोरी छिपे परिवहन से सरकार का राजस्व का नुकसान हो रहा है इस पर ध्यान देने पर चर्चा हुई.