File Pic
File Pic

    Loading

    चंद्रपुर. गडचांदुर से दो चौपहीया वाहन में बुचडखाने में मवेशीयां लेकर जाने की सूचना गडचांदुर पुलिस स्टेशन के पीआई गोपाल भारती को मिली. गूप्त सुचना के आधार पर नाकाबंदी करते वाहनों की जांच की गई.

    जांच के दौरान 2 ट्रकों में क्षमता से अधिक मवेशी पाए जाने पर पुलिस ने ट्रक चालकों से पुछताछ की. समाधान कारक जवाब नही मिलने से पुलिस ने 3 आरोपीयेां को गिरफ्तार मवेशीयों को जब्त कर गोंडपिंपरी के श्रीकृष्ण गो शाला व सेवा संस्था में भेजा गया. 

    कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी तेलंगाना राज्य के रंगारेड्डी जिले के राजेंद्र नगर निवासी शिराज बक्कसुदीन पठान 24, गडचांदुर के वार्ड क्रमांक 4 के निवासी शेख सारीक शेख मुर्रा 26 तथा गडचांदुर के वार्ड क्रमांक 4 के फारूख खान गफार खान 22 को गिरफ्तार किया है. तथा फरार आरेापी संजय शंकर वालदे व मवेशी मालिक इमरान शेख पर अपराध दर्ज किया है.

    पुलिस ने आरोपीयेां से 6 चक्का ट्रक क्रमांक एमएच 40 बीएल 1079 तथा टीएस 07 युबी 0472 ट्रक किंमत 20 लाख व 5 लाख 12 हजार रूपए के 26 गाय व 22 बैल ऐसे कुल 25 लाख 12 हजार रूपए का माल जब्त किया. 

    यह कार्रवाई अपर पुलिस अधिक्षक तथा प्रभारी पुलिस अधिक्षक अतुल कुलकर्णी, एसडीपीओ सुशिल नायक के मार्गदर्शन में पुलिस निरिक्षक गोपाल भारती, धर्मराज मुंढे, सुभाष तिवारी, प्रभु मामीडवार, व्यंकटेश भटलाडे ने की.