cotton purchage center
File Photo

  • किसान जिनिंग एवं गणेश कोटेक्स में खरीदी शुरू

Loading

राजुरा. राजुरा में भी शासकीय कपास खरीदी शुरू होने से किसानों को राहत मिली है। किसानों को सर्वाधिक दाम देनेवाले राजुरा तहसील के सुप्रसिध्द किसान जिनिंग एन्ड प्रेसिंग आसिफाबाद रोड तुलाना में जबकि खामोना के गणेश कोटेक्स में सीसीआई ने कपास खरीदी शुरू की है।

किसान जिनिंग एन्ड प्रेसिंग तुलाना में पहले दिन 40 किसानों ने जबकि गणेश कोटेक्स में 20 किसानों ने अपना कपास लाया था। कृषि उत्पन्न बाजार समिति के सभापति कवडू पोटे, सचिव एम.जे.मेश्राम, सेंट्रल इंचार्ज दिलीप कांबले, व्यापारी एसो. के अध्यक्ष, नगरसेवक साथ किसान जिनिंग के संचालक राधेश्याम अडानिया, प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं गणेश कोटेक्स के संचालक मनमोहन सारडा, हंसानी आदि उपस्थित थे. 

पूर्व केन्द्रीय गृहराज्यमंत्री अहीर ने दी भेट

तुलाना स्थित किसान जिनिंग के सीसीआई केन्द्र को पूर्व केन्द्रीय गृहराज्यमंत्री हंसराज अहीर ने भेट दी। सभी किसानों का कपास खरीदने के निर्देश दिए।