केन्द्र सरकार अन्यायकारक पेट्रोल, डीजल मूल्यवृध्दि वापस ले – विधा.धोटे

  • पेट्रोल डीजल मूल्यवृध्दि के खिलाफ कोरपना में धरना

Loading

गड़चांदूर. विधायक सुभाष धोटे का कहना है कि कोरोना वायरस  के संक्रमण को रोकने के लिए सर्वसामान्य नागरिकों को वैद्यकीय एवं अन्य सुविधा नर्मिाण करके देने में केन्द्र सरकार बड़े पैमाने पर असफल साबित हुई है. एक तरफ जनता कोरोना, लॉकडाऊन का कहर झेल रही है वहीं दूसरी ओर सरकार पेट्रोल, डीजल के दाम बढाकर जनसामान्य को महंगाई के खाई में धकेल रही है. वे कोरपना में पेट्रोल डीजल मूल्यवृध्दि के खिलाफ कांग्रेस के धरना आंदोलन में बोल रहे थे. विधा. धोटे के नेतृत्व में एक शष्टिमंडल ने तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया.

आंदोलन में विट्ठलराव थिप्पे अध्यक्ष कॉंग्रेस कमेटी कोरपना, श्रीधर गाडे सभापती कृषी उत्पन्न बाजार समिती कोरपना, विजयराव बावणे संचालक जिला मध्यवर्ती सहकारी बँक चंद्रपूर, रुपाली संजय तोडासे सभापती पंचायत समिती कोरपना,. कांताताई भगत नगराध्यक्ष नगर पंचायत कोरपना, मनोहरजी चन्ने उपाध्यक्ष नगर पंचायत कोरपना,. सिंधुताई आस्वले उपसभापती पंचायत समिती कोरपना, शामरणदिवे मा. सभापती तथा सदस्य पंचायत समिती कोरपना, संभाजी कोवे मा. उपसभापती तथा सदस्य पंचायत समिती कोरपना, उत्तमरावजी पेचे मा. सदस्य जि.प. चंद्रपूर, सुरेश मालेकार जेष्ठ कॉंग्रेस नेते कोरपना, सौ. कल्पनाताई पेचे सदस्या जि.प.चंद्रपूर,. विनाताई मालेकार सदस्या सदस्या जि. चंद्रपूर, राजा गलगट जेष्ठ कॉंग्रेस नेते,. ललिता गेडाम अध्यक्ष महिला कॉंग्रेस कमेटी कोरपना, सुनिल बावणे अध्यक्ष सेवा सहकारी संस्था कोरपना, इस्माईल भाई शहर अध्यक्ष कॉंग्रेस कमेटी कोरपना विलास मडावी आदि उपस्थित थे.