Black fungus poses major challenge in Maharashtra after Corona, demand for injections increased up to 100 times
File Photo

  • जिले में 5वां तो अबतक 7वां मृतक

Loading

चंद्रपुर. चंद्रपुर जिले के बल्लारपुर तहसील में मंगलवार की सुबह 11 बजे एक 70 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हो गयी. उनपर वैद्यकीय महाविद्यालय अस्पताल में उपचार चल रहा था. सांस की बिमारी से ग्रस्त बालाजी वार्ड बल्लारपुर निवासी इस व्यक्ति को 2 अगस्त को अस्पताल में भर्ती किया था. तबसे उनका स्वास्थ गंभीर था.

जिले के निवासीयों में से कोरोना से यह पांचवी मृत्यु है. अबतक 7 जणों की मृत्यु हुई है. जिले के 5 छोडकर अन्य दो की मृत्यु में तेलंगाना राज्य व बुलढाणा जिले के प्रत्येकी एक का सहभाग है. अबत तक जिले में 898 बाधित दर्ज हुए है. 

कोरोना बाधितों की संख्या 898
पिछले 24 घंटो में जिले में 35 हजार 064 सैम्पल एकत्रित किए. उनमें से 33708 सैम्पल निगेटिव आए है. तो 426 नमुने प्रतिक्षा में है. मंगलवार के दिनभर में 27 बाधित नए से पाए जाने से कोरोना बाधितों में वृध्दी हुई है. जिससे यह संख्या 898 तक पहुच गयी है. 543 बाधितों का स्वास्थ स्वस्थ होने से उन्हे छुट्टी दी गयी है. तो 348 बाधितों पर उपचार चल रहा है. 

चंद्रपुर कोरोना अपडेट 
– 898 जिले में कुल कोरोना बाधित

– 27 आज मिले हुए बाधित     

– 543 मरिजों को छुट्टी

– 348 एक्टिव मरिज

– 35064 लोगों के लिए सैम्पल 

– 33708 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव 

– 1034 लोग इंन्स्टीटयुशनल क्वारन्टाईन में 

– 92074 लोग बाहर से आए

– 1520 लोगो पर निगरानी

– 90554 लोगों ने पुरा किया क्वारन्टाईन