Black fungus poses major challenge in Maharashtra after Corona, demand for injections increased up to 100 times
File Photo

  • 24 घंटे में बढे 21 मरीज

Loading

चंद्रपुर. कोरोना बीमारी के चलते जिले में छठवी मौत हुई है. पांच मौतों मे से दो लोग अन्य जिलों के थे जिसमें एक तेलंगाना और दूसरा बुलढाणा का था. पिछले 24 घंटे में 21 मरीजों का इजाफा हुआ है. कोरोना मरीजों की कुल संख्या 856 पर पहुंच गई है. इनमें से 475 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. 375 मरीजों पर उपचार किया जा रहा है.  जिले आज एमआयडीसी परिसर में रात डेढ बजे एक महिला की मौत हुई.

महानगर में तुकूम पुलिस लाईन से बाधित तीन है जिसमें 50 वर्षीय पुरूष और 24 वर्षीय महिला  एवं दो वर्षीय बालक है. पुलिस लाईन बिल्डिंग तुकूम में एक 22 वर्षीय युवक है. दत्तनगर नागपुर रोड सिविल लाईन में 21 और 22 वर्षीय पुरूष, एकता चौक दुर्गापुर में 15 वर्षीय लडकी, लालपेठ कालनी चंद्रपुर में 31और 30 वर्षीय पुरूष, हिन्दुस्थान कालरी लालपेठ में एक 30वर्षीय पुरूष और 44 वर्षीय महिला, पुलिस लाईन में 15  वर्षीय लडकी, जटपुरा गेट परिसर में 38  वर्षीय महिला, रामनगर शुभमंगल कार्यालय के पास 27 वर्षीय पुरूष, पुलिस लाईन तुकूम में 55 वर्षीय पुरूष, बंगाली कैम्प में 21 वर्षीय एवं 58 वर्षीय पुरूष, चंद्रपुर मेडिकल अस्पताल में एक 30 वर्षीय महिला, वाडेगांव में 65 वर्षीय पुरूष, घुग्घुस में 56वर्षीय पुरूष, ब्रम्हपुरी के भांडेगांव में 25 वर्षीय पुरूष है.