The actual number of known cases of infection from corona may be six times higher: study

  • 150 के पार हुई मृतकों की संख्या

Loading

चंद्रपुर. चंद्रपुर जिले में तेजी से बढ रहे कोरोना बाधितों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने जनता कर्फ्यू की घोषणा है। इसके बावजूद आज कुल 233 कोरोना बाधितों की वृध्दि के साथ जिले के कुल संक्रमितों की संख्या 10242 हो गई है। वहीं मरने वालों की संख्या 152 हो गई है।

चंद्रपुर के हास्पिटल में 4043 बाधित उपचार लाभ ले रहे है वहीं 6047 कोरोना पर विजय हासिल कर अपने घरों को जा चुके है। आज मरने वालों में सरकार नगर चंद्रपुर निवासी 70 वर्षीय पुरुष है उसे 27 सितंबर को मेडिकल कालेज में दाखिल किया गया था। उसे कोरोना के साथ ब्लडशूगर था, दूसरा मंजुषा लेआऊट भद्रावती निवासी 61 वर्षीय पुरुष है उसे 25 सितंबर को मेडिकल कालेज में दाखिल किया गया था उसे कोरोना के साथ ब्लडशूगर, हाई ब्लडप्रेशर था। तीसरा मृतक राजुरा निवासी 72 वर्षीय पुरुष है उसे 28 सितंबर को मेडिकल कालेज में दाखिल किया गया था जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। उसे कोरोना के साथ निमोनिया भी था। आज 3 मृतकों के साथ जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 152 हो गई है। जिसमें चंद्रपुर के 143, तेलंगाना के 1, बुलढाना के 1, गडचिरोली के 3, यवतमाल के 3 और भंडारा जिले के 1 बाधित का समावेश है।