schools, parks, etc. closed in Thailand after Bangkok sees rise in corona cases again

  • 173 कोरोना संक्रमितों की वृध्दि के साथ 2 बाधितों की मृत्यु

Loading

चंद्रपुर. पिछले कुछ दिनों से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होती जा रही है इससे स्वास्थ्य विभाग ने कुछ राहत की सांस ली होगी। अब तक 10,276 ने कोरोना पर मात कर अपने घरों को जा चुके है वहीं 2925 एक्टीव मरीज उपचार करा रहे है। पिछले 24 घंटे में 173 कोरोना संक्रमितों की वृध्दि और 2 की मृत्यु हुई है।

बीते 3 महीने से औसतन 200 से 300 कोरोना संक्रमित जिले में मिल रहे थे। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले में लाकडाउन लगाने की योजना बनायी थी। किंतु केंद्र सरकार की गाईड लाईन के अनुसार बिना केंद्र की अनुमति देश में कही भी लाकडाउन नहीं लगाया जा सकता। इसलिए राज्य सरकार ने केंद्र से अनुमति मांगी थी। किंतु अनुमति न मिलने पर सितंबर महीने में 10 से 13 के बीच चार दिनों के लिए पहली बार जनता कर्फ्यू लगाया गया। मात्र कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढते देख 25 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच 7 दिनों के लिए पुन: जनता कर्फ्यू लगाया गया। जनता कर्फ्यू की समाप्ती के पश्चात 2 अक्टूबर को चंद्रपुर जिले में कुल 239 कोरोना संक्रमित पाये गये थे। किंतु इसके बाद कोरोना का ग्राफ घटने लगा और बाधितों की संख्या 200 से कम होती चली गई है। 26 सितंबर को आज तक के सर्वाधिक 439 कोरोना संक्रमित पाये गये थे। किंतु आज 5 अक्टूबर को महज 92 कोरोना संक्रमित पाये जाने से अनुमान लगाया जा रहा है कि जिले में जनता कर्फ्यू का असर कम दिखाई देने से कोरोना का ग्राफ जिले में घट रहा है। 14 अक्टूबर को 315 कोरोना बाधित पाये गये थे। 17 अक्टूबर को जिले में कोरोना से एक भी मृत्यु नहीं हुई थी।

जिले में कुल 1,09,414 सैंपल की कोरोना जांच की गई जिसमें 52,558 की आरटीपीसीआर और 56,856 की एटीसी जांच की गई। जांच में कुल 94580 सैंपल निगेटीव मिल है वहीं 7828 की आरटीपीसीआर में और 5572 की एटीसी जांच पाजिटिव आई है। आज चंद्रपुर जिले में 2 की मृत्यु के साथ ही कुल मृतकों की संख्या 199 पहुंच गई है। जिसमें चंद्रपुर जिले के 188, तेलंगाना के 1, बुलढाना के 1, गडचिरोली के 3, यवतमाल के 5 और भंडारा जिले के 1 मृतक का समावेश है।