corona
File Photo

  • कुल एक्टीव संक्रमितों की संख्या 3928

Loading

चंद्रपुर. जिले में तेजी से बढ रहे कोरोना बाधितों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने 25 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच एक सप्ताह के लिए जनता कर्फ्यू लगाया है। आज तक जिले के 5511 कोरोना संक्रमित उपचार के बाद स्वस्थ होकर अपने घरों के जा चुके है। बीते 24 घंटे में मिले 232 संक्रमितों के साथ एक्टीव बाधितों की संख्या 3928 हो गई है। आज एक कोरोना संक्रमित की मृत्यु हुई है।

बीते 24 घंटे में मिले 232 कोरोना संक्रमितों के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 9582 पहुंच गई है। जिसमें से 5511 कोरोना की जंग से विजय प्राप्त कर अपने घरों को जा चुके है वहीं 3928 बाधित उपचार लाभ ले रहे है। आज राजुरा समीप रामपुर निवासी एक 52 वर्षीय पुरुष की मृत्यु हो गई है। उसे 21 सितंबर को मेडिकल कालेज में दाखिल किया गया था। जिसे कोरोना के साथ निमोनिया भी था।

जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई है। इस प्रकार जिले में कुल मृतकों की संख्या 143 हो गई है। जिसमें चंद्रपुर के 135, तेलंगाना के 1, बुलढाना के 1, गडचिरोली के 3 और यवतमाल जिले के 3 का समावेश है। जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से सावधानी बरतते हुए आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकले और सदा मास्क का प्रयोग करने की अपील की है।