24 घंटे में मिले 245 पाजिटिव, कुल बाधितों की संख्या 7524

  • 4 की मृत्यु समेत जिले में मृतकों की संख्या 109 हुई

Loading

चंद्रपुर. जिले में कोरोना बाधितों की संख्या तेजी से बढ रही है जिससे अब चंद्रपुर में कोरोना विस्फोट हो रहा है। आज शनिवार को 4 बाधितों की मृत्यु होने से जिले में मृतकों की संख्या 109 पर पंहुच गईं है. वहीं शनिवार को 245  पाजिटिव पाए जाने से कुल बाधितों की संख्या 7524 तक पहुंच गई है। इनमे से 3134 बाधित अस्पताल में उपचार ले रहे है तो 4281 बाधितों की छुट्टी कर दी है।

मृतकों में चंद्रपुर के दादमहल निवासी 55 वर्षीय पुरुष की मृत्यु हुई है जिसे 16 सितंबर को सरकारी मेडिकल कालेज में दाखिल किया गया था, दूसरा मृतक ब्रम्हपुरी के बेलपाटली निवासी 49 वर्षीय पुरुष है उसे 16 सितंबर को मेडिकल कालेज में दाखिल किया गया था, तीसरा मृतक चंद्रपुर के संजय नगर निवासी 50 वर्षीय पुरुष है उसे 13 सितंबर को मेडिकल कालेज में दाखिल किया गया था, चौथा मृतक चंद्रपुर के बंगाली कैम्प निवासी 66 वर्षीय पुरुष है उसे 14 सितंबर को मेडिकल कालेज में दाखिल किया गया।

इसके साथ ही जिले में कोरोना बाधितों के मृतकों की संख्या 109 हो गई है। मृतकों में  चंद्रपुर के 102,  तेलंगाना 1,  बुलढाना 1,  गडचिरोली 2 और  यवतमाल जिले के 3 बाधितों का समावेश है।