New antibody inhibits spread of Covid-19 in cells: Study
File Photo

  • 16910 बाधित स्वस्थ, 1780 पर उपचार

Loading

चंद्रपुर. जिले में पिछले 24 घंटों में 285 बाधितों ने कोरोना पर मात करने से उन्हे अस्पताल से छुट्टी दी गई. तो मंगलवार को 199 बाधितों की वृध्दी होने से अबतक जिले में कुल कोरोना बाधितों की संख्या 18977 पर पहुच गई है. जिले में मंगलवार को 2 बाधितों की मृत्यु होने से मृतकों का आंकडा 287 पर पहुच गया है.  

जिले में अबतक कुल बाधितों की संख्या 18977 तक पहुची है. शुरूवात से अबतक तंदुरूस्त हुए बाधितों की संख्या 16910 हुई है. फिलहाल 1780 बाधितों पर अस्पताल में उपचार चल रहा है. जिले में अबतक 1,43,547 बाधितों की जांच की है. जिनमें से 1,19,486 बाधितों की रिपोर्ट निगेटीव आयी है.   

मंगलवार को मृत हुए बाधितों में चंद्रपुर शहर के महाकाली कालनी निवासी 29 वर्षीय पुरूष व वरोरा तहसील के माता मंदिर वार्ड निवासी 75 वर्षीय पुरूष का समावेश है. जिले में अबतक 287 बाधितों की मृत्यु हुई है. जिनमें चंद्रपुर जिले के 267, तेलंगाना 1, बुलढाना 1, गडचिरोली 11, यवतमाल 5,  भंडारा 1 व वर्धा 1 बाधित का समावेश है. 

नागरीकों को बाहर निकलते समय सावधानी बरतने, मास्क लगाने, हाथ को सैनिटाईज करने, सुरक्षित दूरी बनाए रखने तथा प्रशासनिक नियमों पर अंमल करने का आह्वान जिलाधिश अजय गुल्हाने ने किया है.