corona death
File Photo

  • जिले के बाधितों की संख्या 7279

Loading

चंद्रपुर. जिले में कोरोना बाधितों की संख्या तेजी से बढ रही है जिससे अब चंद्रपुर में कोरोना विस्फोट हो रहा है। आज 10 कोरोना बाधितों की मृत्यु के साथ ही मृतकों की संख्या 100 के पार 105 पहुंच गई है। जिससे स्वास्थ्य विभाग में चिंता फैल गयी है। वहीं आज मिले 303 कोरोना बाधितों के साथ कुल बाधितों की संख्या 7279 तक पहुंच गई है।

आज के मृतकों में रामनगर चंद्रपुर निवासी 52 वर्षीय पुरुष है उसे 15 सितंबर को सरकारी मेडिकल कालेज में दाखिल किया गया था, दूसरा मृतक भद्रावती निवासी 77 वर्षीय पुरुष है उसे 12 सितंबर को मेडिकल कालेज में दाखिल किया गया था, तीसरा मृतक पायली भटाली ताडोबा रोड चंद्रपुर निवासी 49 वर्षीय पुरुष है उसे 12 सितंबर को मेडिकल कालेज में दाखिल किया गया था, चौथा मृतक विचोडा चंद्रपुर निवासी 50 वर्षीय पुरुष है उसे 15 सितंबर को मेडिकल कालेज में दाखिल किया गया, 6 वां मृतक महाकाली कालरी परिसर चंद्रपुर निवासी 57 वर्षीय पुरुष है उसे 15 सितंबर को मेडिकल कालेज में दाखिल किया गया था, 7 वां मृतक बल्लारपुर तहसील के कलमना निवासी 45 वर्षीय पुरुष है उसे 14 सितंबर को मेडिकल कालेज में दाखिल किया गया था, 8 वां मृतक भिवापुर वार्ड चंद्रपुर निवासी 53 वर्षीय पुरुष है उसे 12 सितंबर को मेडिकल कालेज में दाखिल किया गया था, 9 वां मृतक बालाजी वार्ड चंद्रपुर निवासी 32 वर्षीय महिला है उसे 15 सितंबर को मेडिकल कालेज में दाखिल किया गया था और दसवा मृतक जटपुरा गेट चंद्रपुर निवासी 62 वर्षीय पुरुष है उसे 15 सितंबर को मेडिकल कालेज में दाखिल किया गया था जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके साथ ही जिले में कोरोना बाधितों के मृतकों की संख्या 105 हो गई है। मृतकों में  चंद्रपुर के 98,  तेलंगाना 1,  बुलढाना 1,  गडचिरोली 2 और  यवतमाल जिले के 3 बाधितों का समावेश है।

आज मिले 303 कोरोना बाधितों के साथ कुल बाधितों की संख्या 7279 हो गई है। वर्तमान में 3068 बाधित हास्पिटल में उपचार करा रहे है वहीं 4106 बाधित उपचार लाभ के पश्चात अपने घरों को जा चुके है। जिला प्रशासन ने नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की है।