Construct drains with road dividers, villagers of Navegaon and Murkhala demand

  • पूर्व सभापति प्रणाली मैंद के प्रयासों का सफलता

Loading

ब्रम्हपुरी. चौगान पंचायत समिति क्षेत्र में पूर्व सभापति तथा वर्तमान पंचायत समिति सदस्य प्रणाली प्रमोद मैंद ने 50 लाख रूपयों के विभन्नि काम मंजूर किए है. चौगान पंचायत समिति क्षेत्र में प्रत्येक गांव को उन्होने न्याय देने का प्रयास किया है.

प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना अंतर्गत कार्यकारी अभियंता निर्माण कार्य जिला परिषद चंद्रपुर ने जिले में सड़क, नाली, सभागार उक्त निर्माणकार्य के प्रस्ताव को 31 अगस्त 2019 में मंजूरी हासिलक र जिला प्रतिष्ठान निधि से निधि मंजूर करायी है. इस संदर्भ में तकनीकी एवं प्रशासकीय मंजूरी प्रदान हुई है. चौगान पंचायत समिति क्षेत्र के काटलीचक में सुकदेव माकडे से हनुमान मंदिर तक सीसीरोड 5 लाख रूपये, चकबोथली में संपत मैंद से आसाराम मैंद एवचं सोना मैंद सीसीरोड 5 लाख रूपये, रणमोचन में नवलाजी मेश्राम से प्रकाश मेश्राम एवं नारायण ठाकरे से गजानन दोनाडकर तक बंदस्ति नाली निर्माणकार्य 5 लाख रूपये, तुलानमेढा में बाबुराव वाटेकर से विनायक कावडे के घर तक बंदिस्त नाली 5 लाख रूपये, किन्ही में विट्ठल प्रधान से मछिद्र भागडकर सीसीरोड 5 लाख रूपये, जुगनाला में भुजंग मेश्राम से नानाजी पोहनकार के घर तक सीसीरोड 5 लाख, ग्रामपंचायत रानबोथली में सीमेंट क्रांकिट मार्ग सावरदंड चक से चौगान चकबोथुली अप्रेाच रोड निर्माणकार्य 10 लाख रूपये, तुलानमाल में सीमेंट क्रांकिट रास्ते के निर्माणकार्य दादाजी कुत्तरमारे से ग्रामपंचायत तक 5 लाख रूपये ऐसे विभन्नि कार्यों को मंजूरी मिली है. सांसद अशेाक नेते, पूर्व विधायक अतुल देशकर के सहयोग से यह संभव होने की बात प्रणाली मैंद ने कही है.

पूर्व सभापति प्रणाली मैंद का कहना है कि चौगान पंचायत समिति क्षेत्र में प्रत्येक गांव को न्याय देने का प्रयास किया है. नाली, रास्ते, सभापंडप ऐसे मूलभूत समस्या सुलझाने का मैने प्रयास किया है.