File Photo
File Photo

Loading

चंद्रपुर. खरीफ हंगाम 2020 में किसानों को विभन्नि खेत फसल के लिए आवश्यक रासायनिक खाद जैसे कि यूरिया, डीएपी, एसएसपी, संयुक्त खाद आदि का जिलास्तर पर यशोचित नियोजन किया गया है. इस वर्ष रासायनिक खाद का चंद्रपुर जिले के लिए कुल 1  लाख 62 हजार 337 मे.टन. खाद का नियोजन किया गया है. इसमें से 1  लाख 11 लाख 33 हजार 110  मे.टन खाद का आवंटन सरकार ने मंजूर किया है.  इसलिए रासायनिक खाद का जिले में भरपूर भंडार उपलब्ध है.किसान खाद का संतुलित उपयोग करें ऐसा आवाहन जिलाधिकारी डा. कुणाल खेमनार ने किया है.

21 जून 2020 तक जिले में 24हजार 89 में. टन यूरिया, 8 हजार 911 मे.टन डीएपी, 13 हजार 2 मे. टन एसएसपी, साथ ही संयुक्त खाद (20र्‍20र्‍00र्‍13, 15र्‍15र्‍15) 35 हजार 64 मे.टन खाद उपलब्ध है. यह सभी निवष्ठिा वक्रिी केन्द्र से वक्रिी शुरू है.

इस वर्ष जिले में अब तक रासायनिक खाद का भरपूर भंडार उपलब्ध है. इसका सभी तहसील में इसपूर्व ही वितरण  किया गया है. आरसीएफ कंपनी की यूरिया की रेक पिछले सप्ताह में ही लगी थी. इसमें से लगभग 2 हजार मे.टन खाद किसानों को कृषि केन्द्र मार्फत वितरित किया गया है.

अब तक 53हजार 800 मे.टन मंजूर यूरिया के आवंटन में से लगभग 24 हजार 89 मे.टन यूरिया खाद जिले को प्राप्त हुआ है. जो पिछले वर्ष की तुलना में अधिक है. साथ ही इसी सप्ताह ही यूरिया की आयएफएफसीओ कंपनी की रेक द्वारा साधारण 3 हजार मे.टन यूरिया खाद किसानों के लिए उपलब्ध है. साथ ही आरसीएफ कंपनी का 20र्‍20र्‍00र्‍13 एवं डीएपी खाद एवं कोरोमंडल कंपनी का 20र्‍20र्‍00र्‍13 खाद भी इसी सप्ताह में ही उपलब्ध होगा.

किसानों को रासायनिक खाद उपलब्ध होगा या नहीं इस संभ्रम में ना रहे, किसान किसी एक विशष्टि कंपनी का ही यूरिया या अन्य खाद मिलना चाहिए ऐसा आग्रह ना करते हुए फसल के लिए आवश्यक खाद की खरीदी करे. इस नियोजन के लिए तहसीलस्तर पर कृषि विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी की मदद ले, आवश्यक सभी खाद जिला स्तर पर यंत्रणा उपलब्ध करके देने में सक्षम एवं तत्पर है. इसी तरह हरसंभव प्रयास किए जा रहे है. यदि कोई दुकानदार एमआरपी से अधिक दर से वक्रिी कर रहा हो तो जिला स्तर पर शिकायत करें ऐसा आवाहन जिलाधिकारी डा. कुणल खेमनार ने किया है.