डेंगू नियंत्रण में मनपा उदासीन

  • आप ने ज्ञापन सौपकर की उपाययोजना की मांग

Loading

चंद्रपुर. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि मनपा की उदासीनता की वजह से बाबूपेठ परिसर के दर्यानगर में मंगलवार को डेन्गू का एक मरीज पाया गया. मनपा प्रशासन तुरंत उपाययोजना कर परिस्थिति नियंत्रण में लाये ऐसी मांग आप महानगर ने आयुक्त को सौपे गए निवेदन में की है. 

आप आदमी पार्टी महानगर ने पिछले दिनों की झोन कार्यालय 3 में निवेदन देकर दर्यानगर परिसर में नाली निर्माणकार्य कर गंदे पानी की व्यवस्था करने की मांग की थी. मात्र आप के निवेदन के प्रति उदासीनता बरते जाने से गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है मच्छरों का प्रकोप बढ गया है. इसके चलते डेंगू का पाया गया है.

इस परिस्थिति की दखल लेते हुए 11 अगस्त को आप ने मनपा आयुक्त से भेट कर मनपा सम्पूर्ण परिस्थिति से अवगत कराया. इस समय आप महानगर उपाध्यक्ष योगेश आपटे, सुनील भोयर, सहसचिव अजय डूकरे, कोषाध्यक्ष सिकंदर सागोरे, सोशल मीडिया राजेश चेडगुलवार, कामगार नेता संदीप पिंपलकर आदि की उपस्थिति थी.